उत्तराखंड

uttarakhand

अग्निवीर बनाने के नाम पर युवाओं से धोखाधड़ी, टैरिटोरियल आर्मी जवान सहित दो गिरफ्तार

By

Published : Nov 4, 2022, 7:06 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 7:32 PM IST

अग्निवीर भर्ती (Agniveer Recruitment Rally) के नाम पर युवाओं को झांसा देने के मामले (Cheating from youth name of Agniveer recruitment) में जाट रेजीमेंट के एक सिपाही सहित अन्य युवक को गिरफ्तार (soldier of Jat regiment arrested) किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को नकदी, युवकों के प्रमाण पत्र सहित एक तमंचा भी बरामद हुआ है.

Etv Bharat
टैरीटोरियल आर्मी जवान सहित दो गिरफ्तार

रुद्रपुर: युवाओं को अग्निवीर भर्ती का झांसा देकर सैकड़ों युवकों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी टैरिटोरियल आर्मी का जवान (Territorial Army soldier arrested) है. दोनों आरोपियों पर दर्जनों युवकों से अग्निवीर बनाने के नाम पर पैसे ऐंठने का आरोप है. आरोपियों के पास से पुलिस ने नकदी, युवाओं के शैक्षिणिक प्रमाण पत्र और एक तमंचा भी बरामद किया है.

युवाओं को अग्निवीर बनाने का झांसा देकर लाखों रुपए ऐंठने के मामले में दिनेशपुर पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एक कार, 43 हजार की नकदी, 315 का तमंचा और कारतूस, युवाओं के शैक्षिणिक प्रमाण पत्र, पांच डेबिट और क्रेडिट कार्ड समेत सेना का परिचय पत्र भी बरामद हुआ है.

टैरिटोरियल आर्मी जवान सहित दो गिरफ्तार

एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 3 नवंबर को तपस निवासी प्रतापपुर नंबर 4 थाना नानकमत्ता ने थाने में तहरीर दी. जिसमें उसने बताया कि आरोपी विक्की मंडल निवासी वार्ड नंबर 1 देवनगर शक्ति फार्म और उसके पार्टनर पंकज सिंह निवासी ग्राम मछियाड़ थाना रीठा साहिब जिला चंपावत द्वारा फौज की तैयारी कर रहे युवाओं से लाखों रुपए लेकर भर्ती करवाने की बात कही. जब उसके द्वारा भर्ती कराने को लेकर दिए पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. साथ ही उन्होंने उसे तमंचे के बल पर धमकाया भी.

पढे़ं-उत्तराखंड में आज इगास पर्व की धूम, सीएम धामी ने दी बधाई, ये है इस अनोखे त्यौहार की कहानी

जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जगदीशपुर रोड दिनेशपुर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह अब तक दर्जनों युवाओं को अग्निवीर बनाने का झांसा दे चुके हैं. आरोपी विक्की मंडल खुद को टेरीट्रोलियल जाट रेजीमेंट में तैनात बता रहा है. वह पिछले डेढ़ माह से छुट्टी पर है. पुलिस आरोपियों के लिंक खंगालने में जुटी हुई है.

Last Updated : Nov 4, 2022, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details