उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड और यूपी के सिरसा बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 34 घायल

By

Published : Aug 28, 2022, 1:15 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 4:10 PM IST

ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर संगत करने गुरुद्वारे जा रहे लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 34 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज बहेड़ी रुद्रपुर और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में किया जा रहा है. जिसमें 2 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

Rudrapur Pilgrims Tractor accident
सिरसा बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा

रुद्रपुरः उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सिरसा बॉर्डर पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां एक ट्रॉले ने गुरुद्वारा जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर (Tractor Trolley Accident) मार दी. इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि, कई लोग घायल हो गए, जिनका विभिन्न अस्पातलों में इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, यूपी और उत्तराखंड बॉर्डर के सिरसा चौकी के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली को एक ट्राले ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्राली श्रद्धालुओं समेत पलट (Tractor Trolley Accident in Sirsa border) गई. आनन फानन में सिरसा चौकी पुलिस ने राहगीरों की सहायता से घायलों को बहेड़ी और किच्छा समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया. रुद्रपुर जिला अस्पताल में भी 17 लोगों का इलाज चला रहा है. जबकि, कुछ लोगों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है. इसके अलावा बहेड़ी अस्पताल भी घायलों को भेजा गया है.

सिरसा बॉर्डर पर भीषण सड़क हादसा.

ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर के सिडकुल ब्रिटानिया फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटीं दमकल की गाड़ियां

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्राली में 40 से ज्यादा श्रद्धालु (Rudrapur Pilgrims Tractor accident) थे. इस हादसे में 6 से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना है. घटना की सूचना के बाद जिलाधिकारी, एडीएम भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. सभी घायल सितारगंज के बसघर के रहने वाले थे. जो सभी ट्रैक्टर ट्राली में सवार हो कर उत्तमनगर गुरुद्वारे जा रहे थे. तभी ये हादसा हो गया. जिलाधिकारी युगल किशोर पंत (DM Yugal Kishore Pant) ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली में 40 से ज्यादा श्रद्धालु बैठे थे. हादसे में घायल 34 लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि, 6 लोगों की मौत हो चुकी है.

स्ट्रेचर में घायल को इमरजेंसी रूम में लेकर दौड़ पड़े एडीएमःकिच्छा सीएचसी सेंटर से रेफर हो कर जिला अस्पताल पहुंचे मरीजों को जब इमरजेंसी रूम के बाहर वॉर्ड बॉय नहीं लेने पहुंचे तो खुद एडीएम ललित नारायण मिश्रा (ADM Lalit Narayan Mishra) और उनका स्टाफ घायलों को एंबुलेंस से निकाल कर इमरजेंसी रूम में शिफ्ट करते हुए नजर आए. जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर छुट्टी मना रहे डॉक्टरों और अन्य स्टाफ को घायलों के इलाज में लगाया गया.

हादसे में 6 लोगों की हो चुकी है मौतःसिरसा चौकी के पास हुए सड़क हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतक उधम सिंह नगर के बसघर निवासी हैं. मृतक में तीन बच्चे सुमन कौर (उम्र 15 साल), आकाश (उम्र 8 वर्ष), राजा (उम्र 6 वर्ष) समेत दो महिलाएं गुरुनामोवाई (उम्र 30 वर्ष), जस्सी (उम्र 35 वर्ष) और एक पुरुष भजन सिंह (उम्र 32 वर्ष) शामिल हैं. जबकि दो लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है.

Last Updated : Aug 28, 2022, 4:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details