उत्तराखंड

uttarakhand

रुद्रपुर: चेकिंग के दौरान 293 कछुए बरामद, पुलिस ने दो तस्करों को भी पकड़ा

By

Published : Dec 27, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 7:58 PM IST

उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कछुओं की तस्करी का खुलासा किया (Rudrapur police arrested) है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया (arrested two wildlife smugglers) है, जिनके पास से करीब 6 लाख रुपए कीमत के कछुए बरामद हुए (wildlife smugglers along with turtles) हैं. हालांकि इस दौरान एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तराखंड में 6 लाख की कीमत के कछुए बरामद.

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर जिले में वन्यजीवों की तस्करी का मामला सामने आया (Rudrapur police arrested) है. पुलिस ने कछुओं की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया (arrested two wildlife smugglers) है. आरोपियों के पास से पुलिस को 293 कछुए हुए हैं. पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई (wildlife smugglers along with turtles) है.

ये पूरा मामला उधमसिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र का है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुद मामले का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि दिनेशपुर थाना पुलिस को इस बारे में सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कछुए की तस्करी हो रही है. सूचना का आधार पर पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया.
पढ़ें-NDPS एक्ट में वांछित इनामी गिरफ्तार, एक साल से पुलिस को दे रहा था चकमा

एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक पुलिस विजय नगर तिराहे पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक कार आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब कार को रोक उसमें बैठे हुए लोगों से पूछताछ की तो वो घबरा गए. इसके पुलिस का उन पर शक और पुख्ता हो गया. पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें 293 कछुए मिले.

पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया, लेकिन इस दौरान एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम मिथुन मंडल निवासी दिनेशपुर और प्रसन्नजीत मंडल निवासी ट्रांजिट कैंप बताया है, जबकि फरार आरोपी का नाम राजू मजूमदार है.
पढ़ें-दहेज के लिए महिला को मारा पीटा, बेटी हुई तो घर से निकाला, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

पुलिस के अनुसार आरोपी कछुओं की खेप यूपी के एटा मैनपुरी से लाए थे, जिसे वे उधमसिंह नगर के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. पकड़े गए कछुओं की कीमत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है.

Last Updated :Dec 27, 2022, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details