ETV Bharat / state

NDPS एक्ट में वांछित इनामी गिरफ्तार, एक साल से पुलिस को दे रहा था चकमा

हरिद्वार जिले की लक्सर पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले एक साल से पुलिस को चकमा दे रहा था. हालांकि इस बार वो कामयाब नहीं हो पाया और पुलिस ने उसे पकड़ ही लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 3:14 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 3:29 PM IST

लक्सर: उत्तराखंड पुलिस ने इन दिनों इनामी और वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में हरिद्वार जिले की लक्सर पुलिस ने पांच हजार रुपए के इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिस पर एनडीपीसी एक्ट का केस चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम वकार उर्फ छोटा पुत्र जुल्फिकार है, जो हरिद्वार जिले के ही भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिरचदी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी वकार को सिरचंदी से ही पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था.
पढ़ें- चमोली: गैरसैंण मार्ग पर 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत

पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन वो हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है. हालांकि इस बार वो कामयाब नहीं हो पाया और पुलिस ने उसे धर दबोचा. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

लक्सर: उत्तराखंड पुलिस ने इन दिनों इनामी और वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में हरिद्वार जिले की लक्सर पुलिस ने पांच हजार रुपए के इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिस पर एनडीपीसी एक्ट का केस चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम वकार उर्फ छोटा पुत्र जुल्फिकार है, जो हरिद्वार जिले के ही भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिरचदी गांव का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी वकार को सिरचंदी से ही पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था.
पढ़ें- चमोली: गैरसैंण मार्ग पर 200 मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, चालक की मौत

पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी, लेकिन वो हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता है. हालांकि इस बार वो कामयाब नहीं हो पाया और पुलिस ने उसे धर दबोचा. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 27, 2022, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.