उत्तराखंड

uttarakhand

स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

By

Published : Apr 23, 2021, 5:46 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 10:29 PM IST

पुलिस अभी दोनों आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है. ताकि उनके अन्य साथियों का भी पता लगाया जा सकें.

स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस ने 10.68 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी यूपी के बिलासपुर क्षेत्र से स्मैक की खेप लाकर नशेड़ियों को सप्लाई करते थे. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:सूदखोर से परेशान युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, मुकदमा दर्ज

कल देर शाम रम्पुरा चौकी पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी. इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि रामपुर रोड पर एएनझा इंटर कॉलेज मैदान के पास दो संदिग्ध युवक खड़े हैं. सूचना पर रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख दोनों युवक भागने लगे. शक होने पर पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा कर दबोच लिया.

स्मैक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली, जिसमें उनके पास से 10.68 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हरिमोहन और महेंद्र बताया. दोनों रम्पुरा निवासी बताए जा रहे हैं. आरोपियों ने बताया कि नशे की खेप यूपी के बिलासपुर से लाकर वह नशेड़ियों को सप्लाई करते हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Apr 23, 2021, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details