उत्तराखंड

uttarakhand

काशीपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने होटल में की छापेमारी, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

By

Published : May 14, 2022, 9:43 PM IST

Updated : May 14, 2022, 10:48 PM IST

Anti Human Trafficking Cell raids in Kashipur
काशीपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की छापेमारी

काशीपुर में एक होटल में छापेमारी के दौरान सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. होटल से डेढ़ दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया है.

काशीपुर: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम ने आज शाम एक होटल में छापेमारी करके सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस टीम को होटल से डेढ़ दर्जन से अधिक युवक युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है. स्थानीय लोगों द्वारा काफी लंबे समय से इस होटल में सेक्स रैकेट संचालित होने की शिकायत की जा रही थी.

बता दें कि काशीपुर में मंडी पुलिस चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर होटल पैराडाइज मौजूद है. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल रुद्रपुर की टीम ने इंचार्ज बसंती आर्य के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की मदद से होटल में छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस दौरान टीम ने होटल में डेढ़ दर्जन से ज्यादा युवक युवतियों को आपत्तिजनक जनक हालत में पकड़ा और उन्हें हिरासत में लेकर कुंडा थाना ले गई.

काशीपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की छापेमारी

पढ़ें-संदीप कार्की हत्याकांड: बचपन के दोस्त ने ही लहूलुहान किया सीना, खनन ने ली एक और जान

टीम इंचार्ज बसंती आर्य ने बताया कि पुलिस रेड में मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम को काफी समय से लिखित और मौखिक रूप से होटल में रैकेट के संचालित होने की शिकायत मिल रही थी. वहीं, होटल का मालिक और उसका बेटा भी इससे पहले पॉक्सो एक्ट में जेल की हवा खा चुका है.

पढ़ें-अबतक कुमाऊं मंडल की 3 नदियों से मिला 213 करोड़ का राजस्व, 31 मई तक चलेगा खनन

उन्होंने कहा कि रैकेट के संचालन में होटल के मालिक की संलिप्तता है, इसकी भी जांच की जा रही है. वहीं, कुछ लोग होटल के रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए आए हुए थे. ऐसे में इन लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि होटल में जो लोग अंवैधानिक रूप से मौजूद थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :May 14, 2022, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details