उत्तराखंड

uttarakhand

काशीपुर में गणेश चतुर्थी के लिए राजस्थान के मूर्तिकारों ने तैयार की प्रतिमाएं

By

Published : Aug 31, 2022, 12:01 PM IST

काशीपुर में राजस्थान के मूर्तिकारों के हाथों से तैयार भगवान गणेश की मूर्तियां लोगों को खूब आकर्षित कर रही हैं. इनकी कीमत ₹50 से लेकर ₹16,000 तक है. ग्राहकों का कहना है कि यहां पर बनाई गई मूर्तियां काफी अच्छी होती हैं. वहीं, मूर्तिकारों को भी उम्मीद है कि इस बार उनका कारोबार अच्छा चलेगा.

Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी

काशीपुरःदेशभर में आज से गणेश चतुर्थी का उत्सव शुरू हो गया है. घर-घर गणपति बप्पा मेहमान बनकर अगले 10 दिनों तक विराजमान होंगे. गणेश उत्सव को लेकर जगह-जगह तैयारियां देखी जा रही हैं. सार्वजनिक स्थानों पर भगवान गणेश के गणेश महोत्सव के लिए पंडाल सज चुके हैं. दूसरी तरफ घरों में भगवान गणेश की मूर्तियों को विधि विधान के साथ स्थापित किया जा रहा है. काशीपुर में गणेश उत्सव की धूम (Ganesh festival celebration in Kashipur) मची है. बाजपुर रोड पर मूर्तिकारों ने हर साल की तरह भगवान गणेश की मूर्तियों (Lord Ganesha idol) को अंतिम रूप दिया है.

देशभर में गणेश महोत्सव को लेकर बाजार में खासी रौनक देखी जा रही है. काशीपुर में बाजपुर रोड पर श्यामपुरम के पास राजस्थान से आए मूर्तिकार लक्ष्मण सिंह का 15 सदस्यीय पूरा परिवार हर साल की तरह इस साल भी भगवान गणेश की छोटी से लेकर विशालकाय मूर्तियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. उनके अनुसार वह इस काम को पिछले काफी समय से कर रहे हैं. मूल रूप से राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले लक्ष्मण सिंह और उनके भाई गोपाल सिंह अपने पूरे परिवार के साथ हर साल भगवान गणेश की प्रतिमाओं को तैयार करते हैं.
ये भी पढ़ेंः राजस्थान के मूर्तिकारों के हाथों से तैयार भगवान गणेश की मूर्तियां, आकर्षण का केंद्र बने

इसके अलावा भगवान विश्वकर्मा, साईं बाबा, राधा कृष्ण, मां सरस्वती आदि विभिन्न देवी देवताओं की मूर्तियों को तैयार करते हैं. गणेश उत्सव में दिखाई देने वाली भगवान गणेश की विभिन्न तरह की मूर्तियां बनाने में इस समय लक्ष्मण सिंह का पूरा परिवार व्यस्त है. उनके पास 50 रुपए से लेकर 16 हजार रुपये तक की भगवान गणेश की विशालकाय मूर्तियां उपलब्ध हैं.

मूर्तिकार लक्ष्मण सिंह के मुताबिक वह पिछले 8-9 सालों से लगातार प्रत्येक वर्ष भगवान गणेश की प्रतिमा तैयार करते हैं. बीते साल कोरोना के चलते गणेश महोत्सव का आयोजन नहीं होने से उनकी मूर्ति की बिक्री पर भी फर्क पड़ा था. लेकिन इस साल कोरोना की पाबंदी खत्म होने के बाद भगवान गणेश की मूर्ति की अधिक बिक्री होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details