उत्तराखंड

uttarakhand

Smack Smuggler Arrested: बाजपुर पुलिस ने दो नशा तस्कर दबोचे, 10 लाख की स्मैक बरामद

By

Published : Jan 28, 2023, 3:06 PM IST

Etv Bharat

उधमसिंह नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 10 लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है. तस्कर स्मैक बरेली से खरीद कर लाए थे और उधमसिंह नगर जिले में सप्लाई करने की फिराक में थे. हालांकि उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

रुद्रपुर:उधमसिंह नगर जिले में अवैध नशे का काला कारोबार जारी है. हालांकि पुलिस भी लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, ताकि नशा तस्करों की कमर तोड़ी जा सके और जिले के युवाओं को नशे के दलदल में फंसने से बचाया जा सके. इसी क्रम में उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो नशा तस्करों को पकड़ा है, जिनके पास से बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद हुई है.

उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में मामले का खुलासा किया. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बाजपुर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने स्मैक की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-Pauri police action: 108 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज

एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक शुक्रवार 27 जनवरी देर रात को पुलिस दोराहा बाजपुर रोड फ्लाईओवर के नीचे वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी बाइक सवार दो युवक पुलिस को आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे हड़बड़ा कर भागने का प्रयास करने लगे. हालांकि पुलिस ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया और घेर के वहीं दबोच लिया.

पुलिस ने जब आरोपियों से सवाल किए तो वो घबराकर उल्टा सीधा जवाब देने लगे. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश ली तो उनके पास से 73.12 ग्राम स्मैक बरामद हुई. बरामद की गई स्मैक की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है.
पढ़ें-Police Action on Criminals: कुमाऊं के कुख्यात बदमाशों की 8 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त, चलेगा बुलडोजर

आरोपियों ने अपने नाम नदीम और नरेशपाल निवासी गुलड़िया बरेली बताया. आरोपियों ने बताया कि वह स्मैक की खेप बरेली से ला कर जनपद में सप्लाई करते थे. पुलिस ने आरोपियों की बाइक को सीज कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details