उत्तराखंड

uttarakhand

खटीमा पुलिस के हत्थे चढ़े लंबे समय से फरार दो वारंटी, भेजे गए जेल

By

Published : Apr 5, 2023, 3:22 PM IST

खटीमा पुलिस ने आपराधिक मामले में वांछित चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वारंटियों और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खटीमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ मिली है. खटीमा पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

उधम सिंह नगर जनपद की सीमाएं जहां एक ओर यूपी से लगती हैं, वहीं दूसरी तरफ इसकी सीमाएं नेपाल से भी लगती हैं. जिसके चलते उधम सिंह नगर जनपद संवेदनशील माना जाता है. जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों की पकड़ धकड़ के लिए पुलिस द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है. विशेष अभियान के तहत पुलिस द्वारा इनामी और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: रामनगर में नशेड़ियों का उत्पात, स्कूल से उड़ाए पाइप, खड़ी हुई पानी की समस्या

उधमसिंह नगर जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत कोतवाली खटीमा पुलिस ने लंबे समय से वांछित चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. खटीमा पुलिस ने वारंटी कुलदीप सिंह पुत्र काका सिंह और सुरेंद्र सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम मढै़या थाना केलाखेड़ा जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी एक मामले में वांछित थे और लंबे समय से फरार चल रहे थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. बता दें कि, उत्तराखंड पुलिस लगातार आपराधिक मामलों में वांछित वारंटियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details