उत्तराखंड

uttarakhand

Rudrapur Kidnapping Case: अपहरण के मामले में सिपाही सहित पांच गिरफ्तार, फिरौती की रकम बरामद

By

Published : Jan 18, 2023, 7:49 PM IST

Rudrapur youth kidnapping case

उधमसिंह नगर के एसएसपी मंजू नाथ टीसी (SSP Manju Nath TC) ने युवक अपहरण और फिरौती मांगने के मामले (Rudrapur youth kidnapping case) का खुलासा किया है. इस मामले में एक सिपाही सहित पांच लोगों को गिरफ्तार (Five arrested in Rudrapur youth kidnapping case) किया गया है. साथ ही फिरौती में मांगी गई रकम से 32,500 रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं.

रुद्रपुर: युवक का अपहरण कर (Rudrapur youth kidnapping case) फिरौती मांगने के मामले में रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने एक सिपाही सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार (Five arrested in Rudrapur youth kidnapping case) किया है. मामले में अभी एक आरोपी फरार चल रहा है. आरोपी सिपाही पिछले 6 माह से कोतवाली रुद्रपुर से नदारद चल रहा था. आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है.

एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 17 जनवरी की शाम को नादिर अली निवासी करतारपुर रोड गदरपुर ने थाना रुद्रपुर पर आकर बताया कि भाई के मोबाइल से मेरे फोन पर कॉल आई थी. जिसमें आरोपी सिपाही संदीप पाटनी अपहृत भाई को छोड़ने की एवज में 50 हजार की डील की. आरोपियों ने उसे पचास हजार रुपए लेकर काशीपुर रोड ब्रिज ओवर के नीचे बुलाया. साथ ही आरोपियों ने धमकी दी की किसी को साथ में लाए तो उसके छोटे भाई को गोली मार देंगे. जिसके बाद वह पचास हजार रुपए लेकर उक्त स्थान पर पहुंचा.

पढ़ें-Joshimath Crisis: गृह मंत्री अमित शाह से मिले सीएम धामी, जोशीमठ मामले में दिया फीडबैक

पचास हजार देने के बाद आरोपियों ने उसके भाई को छोड़ दिया. जैसे ही वह भागने लगे तो उन्होंने शोर मचा दिया. जिसमे से दो आरोपियों को आसपास के लोगों ने दबोच लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नेपाल सिंह एवं राज चौधरी बताया. अन्य लोगों के बारे में पूछा तो उन्होने बताया हमारे साथ विजय नेगी, सुमित नेगी. भूपेन्द्र सिंह और संदीप पाटनी जो खुद को रुद्रपुर कोतवाली में तैनात सिपाही बताता है. दबोचे गए दोनों आरोपियों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया. मुकदमा दर्ज करने के बाद टीम ने 17 जनवरी की रात आरोपी सुमित धौनी, संदीप पाटनी और विजय सिंह नेगी को ऑल्टो कार के साथ भाखड़ा पुल नैनीताल से गिरफ्तार किया.

पढ़ें-Joshimath Sinking Side Effects: उत्तराखंड से दूर हुए पर्यटक, बुकिंग हो रही कैंसिल, कारोबारी निराश

आरोपियों से फिरौती में मांगी गई रकम से 32 हजार 500 रुपए भी बरामद कर ली गई है. आरोपी महेंद्र उर्फ भूपेंद्र फरार होने में कामयाब रहा. आरोपियों ने बताया लालच और अपने नशे की आदत के कारण उनके द्वारा यह अपराध किया गया. पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details