उत्तराखंड

uttarakhand

रुद्रपुर में बच्चा चोर गैंग समझकर 3 लोगों से मारपीट मामले में 60 अज्ञात के खिलाफ FIR

By

Published : Sep 20, 2022, 4:37 PM IST

Rudrapur assault case
रुद्रपुर मारपीट मामला ()

रुद्रपुर के खेड़ा में बच्चा चोर गैंग के शक में तीन लोगों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना 18 सितंबर की बताई जा रही है. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.

रुद्रपुर:कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र के खेड़ा में बच्चा चोर गैंग के शक में तीन लोगों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक ये तीनों लोग कार्यक्रमों में नाचने गाने का काम करते हैं. 18 सितंबर की शाम 7 बजे भी ये तोनों लोग कहीं पर कार्यक्रम करके लौट रहे थे. तभी इनके साथ लोगों ने मारपीट कर दी.

पीड़ित सोनू ने बताया कि खेड़ा स्थित अशफाक उल्ला खां पार्क के पास जब उसके द्वारा एक व्यक्ति से पीने का पानी मांगा तो, वहां पर 50 से 60 लोग इकट्ठा हो गए. उन्हें बच्चा चोर गैंग समझ कर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे. पीड़ित सोनू के मुताबिक मारपीट करने वालों में फरीद बाबा का छोटा लड़का व डॉ साहिद की दुकान के सामने मीट की दुकान वाला साहिल सहित दर्जनों लोगों ने उनके साथ जमकर मार पीट की, जिसमे उन्हें चोट भी आई हैं.
पढ़ें- ऋषिकेश में कमर्शियल गैस सिलेंडर में रिफिलिंग, 11 घरेलू गैस सिलेंडर पकड़े

मारपीट का वीडियो आया सामने:कार्यक्रम से लौट रहे तीनों को पीने के लिए पानी मांगना भारी पड़ गया. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. आप देख सकते हैं मौके पर काफी भीड़ है. एक युवक महिला के कपड़ों में है. इसलिए लोगों ने इनको बच्चा चोर गैंग समझकर पीट दिया.

पुलिस के मुताबकि इन तीनों पीड़ितों के नाम सोनू(निवासी गोरा मीरगंज बरेली, हाल निवासी हनुमान मंदिर ट्रांजिट कैंप),सतवीर(निवासी हनुमान मंदिर) और दिनेश(निवासी पीलीभीत) हैं. कोतवाली पुलिस ने बताया कि लोगों ने इन तीनों को बच्चा चोर समझ कर मारपीट की है. पीड़ित सोनू की तहरीर के आधार पर अज्ञात 50 से 60 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details