उत्तराखंड

uttarakhand

Rudrapur Double Murder केस का सनकी आशिक गिरफ्तार, महिला से करता था एक तरफा प्यार

By

Published : Aug 9, 2023, 6:12 PM IST

आखिरकार रुद्रपुर के डबल मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार हो गया है. आरोपी महिला से एक तरफा प्यार में करता था. कई बार गुलदस्ता और फोन देने की कोशिश भी की थी, लेकिन महिला ने उसे तवज्जो नहीं दी. जिससे खार खाए सनकी आशिक ने पहले उसके पति को मारा, फिर महिला को मौत के घाट उतारा. जिसके बाद फरार हो गया. हालांकि, उसने बुजुर्ग पर भी हमला किया था, लेकिन उसकी जान बच गई थी.

Rudrapur Double Murder
रुद्रपुर मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुरःउधम सिंह नगर के ट्रांजिट कैंप शिवनगर में दंपत्ति की हत्या और बुजुर्ग महिला को घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक सनकी आशिक निकला. जो महिला से एकतरफा प्यार करता था. जब महिला ने तवज्जो नहीं दी तो आरोपी उसे और उसके पति की हत्या कर दी.

3 अगस्त की रात को दंपति की हुई थी हत्याःगौर हो कि बीती 3 अगस्त की रात को ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में दंपत्ति संजय यादव और सोनाली की हत्या की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. साथ ही एक बुजुर्ग महिला गौरी मंडल को घायल कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने आखिरकार 6 दिन बाद आरोपी की गिरफ्तारी में कामयाबी हासिल की है. आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल धारदार हथियार (कापा) भी बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंःकई बार डबल और ट्रिपल मर्डर से थर्राया उत्तराखंड का ये शहर, रंजिशें बनी खूनी वारदातों की वजह

उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 3 अगस्त की रात को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी दंपत्ति की धारदार हथियार से हमला कर दिया है. साथ ही एक बुजुर्ग महिला को घायल किया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. जबकि, घायल को रुद्रपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया.

पुलिस ने 5 राज्यों में डाला डेरा, 1200 CCTV फुटेज भी खंगालेःघटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया. जांच के दौरान टीम को सीसीटीवी फुटेज से आरोपी को चिह्नित किया गया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जगदीश उर्फ राजकमल निवासी अनावा थाना पुवाया शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश फरार चल रहा था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 7 टीमों को लगाया था. टीमों ने 5 राज्यों में डेरा डालते हुए 1200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो अहम सुराग हाथ लगे. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ठिकाने बदलता रहा. मामले में एसएसपी ने आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया.

दंपत्ति की हत्या और बुजुर्ग महिला को घायल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सोनाली से करता था एक तरफा प्यारःवहीं, आज पुलिस की टीम ने आरोपी जगदीश उर्फ राजकमल को मुखबिर की सूचना पर रामपुर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो सोनाली से एक तरफा प्यार करता था. साल 2013 में वो उसके घर के पास किराए पर रहता था, लेकिन कोरोना काल में वहां से अपने गांव चला गया. कोरोना के बाद वो दोबारे शिवनगर पहुंचा, लेकिन उसे किराए में कमरा नहीं मिला.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के रुद्रपुर में डबल मर्डर, पति पत्नी की धारदार हथियारों से हत्या

सोनाली को गुलदस्ता और फोन देने की कोशिश भी की थीःइस बीच उसने कई बार सोनाली से बातचीत करनी चाही. उसे गुलदस्ता और फोन भी देने की कोशिश की थी, लेकिन सोनाली ने आरोपी को कोई तवज्जो नहीं दी. ऐसे में खार खाए आरोपी जगदीश ने 3 अगस्त की रात को घर में घुस कर पहले सोनाली के पति की हत्या की और बाद में महिला पर कई बार हमला कर मौत के घात उतार दिया, लेकिन बुजुर्ग महिला हमले में बच गई. वहीं, अब पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details