ETV Bharat / bharat

Rudrapur double murder: उत्तराखंड के रुद्रपुर में डबल मर्डर, पति पत्नी की धारदार हथियारों से हत्या

author img

By

Published : Aug 3, 2023, 12:00 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 7:23 PM IST

Double murder of husband and wife उत्तराखंड के रुद्रपुर में डबल मर्डर हुआ है. पति पत्नी की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई है. महिला की मां भी बदमाशों के हमले में घायल हुई है. पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है.

Rudrapur double murder
रुद्रपुर डबल मर्डर

पति पत्नी की धारदार हथियारों से हत्या

रुद्रपुर (उत्तराखंड): उधमसिंह नगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में दंपति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है. दोनों को धारदार हथियारों से मारा गया है. घटना का विरोध कर रही महिला की मां भी गंभीर रूप से घायल हुई है. इस घटना के बाद रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है.

डबल मर्डर से दहला रुद्रपुर: पुलिस को जैसे ही रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में हुए डबल मर्डर की घटना की सूचना मिली, तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. वहां का सीन देखकर पुलिसवाले भी हैरान रह गए. पति पत्नी की हत्या धारदार हथियारों से की गई थी. घर की बुजुर्ग महिला भी बदमाशों के हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं. ये बुजुर्ग महिला मारी गई महिला की मां बताई जा रही हैं.

Rudrapur double murder
सोनाली को भी बदमाश ने मार डाला

पति पत्नी की धारदार हथियारों से हत्या: रुद्रपुर पुलिस ने दंपति के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के जवानों के साथ आलाधिकारी भी घटनास्थल पर ही मौजूद हैं. डबल मर्डर किसने और क्यों किया इसकी तफ्तीश चल रही है. डबल मर्डर की ये घटना उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप वार्ड नंबर 7 आजाद नगर की है.

ये है पूरा घटनाक्रम: जानकारी के मुताबिक संजय यादव निवासी आजमगढ़ अपनी पत्नी सोनाली और दो बच्चों के साथ ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजाद नगर में अपनी ससुराल में रह रहे थे. देर रात संजय, सोनाली और उसकी बेटी एक कमरे में सो रहे थे. सास और बेटा एक कमरे में सो रहे थे. रात में एक अज्ञात युवक घर में घुस आया और धारदार हथियार से संजय की गला रेत कर हत्या कर दी.

Rudrapur Double murder
रुद्रपुर में डबल मर्डर से दहशत

ऐसे बची दो बच्चों की जान: आवाज सुन कर संजय की नाबालिग बेटी जग गई. कमरे में शोर होने से सोनाली भी जाग गई. जिसके बाद अज्ञात हमलावर ने उसकी मां पर भी हमला कर हत्या कर दी. इस दौरान बच्ची नानी के पास भाग गई. बच्ची की आवाज सुन कर नानी बाहर आई तो बदमाश ने नानी (गौरी मंडल) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस दौरान भाई और बहन शोर मचाते हुए घर से बाहर आ गए.

बच्चों के शोर से इकट्ठा हुए लोग: शोर सुन कर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों को जुटते देख आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपति के शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति भी दिखाई दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: दिनेशपुर में शराब पीने के दौरान भिड़े तीन दोस्त, एक की हत्या कर शव गड्ढे में दफनाया

पुलिस ने क्या कहा? एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया कि बुधवार देर रात थाना पुलिस को डबल हत्याकांड की सूचना मिली थी. जांच में पुलिस टीम को अहम सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated :Aug 12, 2023, 7:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.