उत्तराखंड

uttarakhand

27 नवंबर से शुरू होगा झनकईया मेला, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 25, 2023, 10:28 PM IST

Jhankaiya Fair Preparation नेपाल बॉर्डर के समीप झनकईया में इन दिनों मेले की तैयारियां जोरों पर हैं.मेला क्षेत्र में लगने वाली दुकानों की व्यवस्था, साफ सफाई आदि उप जिलाधिकारी खटीमा ने जायजा लिया.

Khatima
27 नवंबर से शुरू होगा झनकईया मेला

खटीमा: विधानसभा क्षेत्र के सीमांत झनकईया क्षेत्र में गंगा दशहरा के अवसर पर लगने वाले वार्षिक गंगा दशहरा मेले की तैयारीया पूरी हो चुकी हैं. आने वाली 27 नवंबर से आगामी 2 दिसंबर तक संचालित होने वाले इस मेले का शुभारंभ स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे.

गौरतलब है कि बरसों पूर्व से ही क्षेत्र से होकर बहने वाली शारदा नहर के किनारे इस गंगा दशहरा मेले का आयोजन किया जाता रहा है. स्थानीय प्रशासन मेले की तैयारियों को लेकर लगातार सक्रिय बना हुआ है. मेला क्षेत्र में लगने वाली दुकानों की व्यवस्था हो या साफ सफाई की व्यवस्था हर समस्या को समय से पूर्व ही हल करने के लिए स्वयं उप जिला अधिकारी रविंद्र सिंह बिष्ट एवं अन्य विभागीय अधिकारी लगातार मेला क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं, मगर जिस शारदा नहर के किनारे य़ह मेला लगाए जाने की कवायद की जा रही है वह शारदा नहर इस समय पूरी तरह सूखी पड़ी हुई है.

पढे़ं-डीएम ने सड़कों का किया निरीक्षण, PWD और NHAI को दिए गड्ढा मुक्त सड़क के निर्देश

शारदा नहर के संचालन के लिए जिम्मेदार उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है 20 नवंबर से लेकर आगामी 10 दिसंबर तक नहर की अति आवश्यक मरम्मत के लिए पानी को रोका गया है. उप जिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने बताया मेले के समय नहर में पानी छोड़े जाने के विषय में संबंधित उच्च अधिकारियों से वार्तालाप किया गया है. मेले के समय नहर में पानी को लेकर कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी. मेला क्षेत्र की अन्य व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेला समिति एवं दुकानदारों के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा बैठक कर सभी मुद्दों को हल कर लिया गया है. जिससे कि मेले का संचालन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके.

पढे़ं-पहली बार आयोजित होगा भव्य ईजा बैंणी महोत्सव, सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

वहीं सीमांत क्षेत्र में आयोजित हो रहे इस मेले की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह ने बताया मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों का भी प्रयोग किया जाएगा. साथ ही दुकानदारों एवं मेला समिति के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. मेला समिति के पदाधिकारियों ने नहर में पानी न होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा यदि नहर में समय से पानी उपलब्ध नहीं हुआ तो श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details