ETV Bharat / state

डीएम ने सड़कों का किया निरीक्षण, PWD और NHAI को दिए गड्ढा मुक्त सड़क के निर्देश

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 6, 2023, 7:27 PM IST

Updated : Oct 6, 2023, 7:58 PM IST

DM Vandana Singh inspected development works in Haldwani आज डीएम वंदना सिंह ने विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया है. इसी बीच उन्होंने लोकनिर्माण विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों को तमाम निर्देश दिए...

Etv Bharat
Etv Bharat

डीएम ने सड़कों का किया निरीक्षण

हल्द्वानी: जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शुक्रवार को कई विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं को समय से पूरा करने को कहा. उन्होंने सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर 123 सड़क मार्गों को गड्ढामुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन मार्गाें पर पैचवर्क कार्य शुरू कर दिया है, उन मार्गां पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए. वहीं, अगर गुणवत्ता में कोताही पाई गई, तो संबंधित अधिकारी उत्तरदायी होगा. उन्होंने कहा कि जिन मार्गाें पर कार्य पूरा हो जाता है, वहां से निर्माण सामग्री जल्द हटाई जाए ताकि आवागमन सुगम हो सके.

उन्होंने लोनिवि के अधिकारियों से कहा कि जिन मार्गों पर पैचवर्क किया जा रहा है, उन मार्गां पर सड़क का सरफेस समतल हो, जो मार्ग महत्वपूर्ण हैं, उनको प्राथमिकता से गड्ढामुक्त किया जाए. इसके अलावा जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम अंतर्गत आने वाले सभी मार्गाें का और क्षतिग्रस्त नालियों का सर्वे कर उन्हें तुरंत ठीक किया जाए. सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंडर कंस्ट्रक्शन साइट पर सेफ्टी के मानकों को तत्काल पूर्ण किया जाए.

ये भी पढ़ें: रामनगर के दौरे पर पहुंची DM वंदना सिंह, प्रस्तावित हेलीपोर्ट के बारे में दी जानकारी

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि निरीक्षण के दौरान बालिका इंटर कॉलेज की बिल्डिंग जर्जर हालत में पाई गई है, जहां पीडब्ल्यूडी को डीपीआर बनाने को निर्देशित किया गया है. इसके अलावा जीआईसी के पास पार्किंग के लिए अच्छा स्पेस है, जिसको देखते हुए वहां पर पार्किंग बनाने के लिए अधिकारियों के साथ वार्ता की गई है. जिससे शहर में पार्किंग की व्यवस्था को ठीक किया जा सके. इसके अलावा नहर कवरिंग रोड का मरम्मत होना है, जहां पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया गया है कि जल्द से जल्द नहर कवरिंग रोड के काम को पूरा किया जाए.

ये भी पढ़ें: नैनीताल DM ने अपने साप्ताहिक प्रोग्राम में किया परिवर्तन, इस दिन सुनेंगी जनता की समस्या

Last Updated :Oct 6, 2023, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.