उत्तराखंड

uttarakhand

टिहरी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर बैठक, 12 गांवों ने की जमीन देने की पेशकश

By

Published : Dec 20, 2022, 7:25 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 8:02 PM IST

नई टिहरी मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि चयन को लेकर विधायक किशोर उपाध्याय और डीएम सौरभ गहरवार ने बैठक की. इस दौरान 12 गांव से ग्रामीण शामिल हुए. जिन्होंने अपने गांव में कॉलेज के लिए भूमि देने का प्रस्ताव दिया. विधायक और डीएम ने तहसीलदार को इन गांवों की भूमि का सर्वे कर उनकी जीपीएस लोकेशन सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

MLA Kishore Upadhyay and DM held meeting
टिहरी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर बैठक

मेडिकल कॉलेज को लेकर विधायक ने की बैठक

टिहरी:बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय और डीएम डॉ सौरभ गहरवार ने नई टिहरी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि चयन को लेकर बैठक की. जिसमें 12 गांव के लोगों शामिल हुए. इस दौरान 12 से अधिक गांवों से भूमि के लिए प्रस्ताव मिले. पांगरखाल, कुट्ठा, कोलधार, बालमा और खेमड़ा के ग्रामीणों ने निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने की बात कही. डीएम ने तहसीलदार टिहरी को 15 दिन के भीतर इन गांवों की भूमि का सर्वे कर उनकी जीपीएस लोकेशन सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

नई टिहरी मेडिकल कॉलेज की स्थापना को लेकर जिला सभागार में बैठक आयोजित की गई. जिसमें टिहरी में मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि के प्रस्तावों पर चर्चा हुई. पालिका सभासद विजय कठैत, नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय घिल्डियाल ने पीआईसी, जीजीआईसी, ऊर्जा निगम के कार्यालयों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का सुझाव दिया. साथ ही इन कार्यालयों को कही और समायोजित करने को कहा.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: कक्षा एक से 12 तक सभी वर्गों के स्टूडेंट्स को मिलेंगी मुफ्त किताबें

पांगरखाल के बीडीसी सदस्य शिवराज सजवाण, सुषमा उनियाल ने गांव की 800 नाली से अधिक भूमि निशुल्क देने और कोलधार के सुरेंद्र उनियाल ने दो हजार से अधिक नाली भूमि देने की बात कही. वहीं, इस दौरान जगदंबा रतूड़ी ने नकोट, प्रदीप भट्ट ने भटकंडा, साबली, जगधार, देवरी तल्ली, मल्ली, भाटूसैण, गौंसारी, इडिया, पाटा, तानगला, लालसी चेक आदि स्थानों पर भी ग्राम पंचायत और सरकारी भूमि के प्रस्ताव बैठक में दिए गए.

विधायक किशोर और डीएम सौरभ ने 15 दिन के भीतर भूमि का प्रकार, सड़क, बिजली, पानी, ब्लॉक मुख्यालयों से दूरी सहित जीपीएस कॉर्डिनेट सेट कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के तहसीलदार को निर्देश दिए. अगली बैठक में इन सभी बिंदुओं पर गहनता से चर्चा होगी.

Last Updated : Dec 20, 2022, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details