उत्तराखंड

uttarakhand

टिहरी के कंडियाल गांव में कृष्ण लीला का मंचन, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति

By

Published : Nov 6, 2021, 10:13 AM IST

Updated : Nov 6, 2021, 11:17 AM IST

टिहरी के कंडियाल गांव में आजकल कृष्ण लीला की धूम मची हुई है. कंडियाल गांव में कृष्ण लीला का मंचन किया जा रहा है. जिसको देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं. इस कृष्णलीला की खास बात यह है कि इस मंचन में अधिकतर महिलाएं और लड़कियां पात्रों की भूमिका निभा रही हैं.

कृष्ण लीला का मंचन
कृष्ण लीला का मंचन

टिहरी:प्रतापनगर विधानसभा के ग्राम पंचायत कंडियाल गांव में आजकल कृष्ण लीला की धूम मची हुई है. कंडियाल गांव में कृष्ण लीला का मंचन किया जा रहा है. जिसको देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं. अन्य गांव के ग्रामीण भी कृष्ण लीला के मंचन का आनंद लेने दूर दराज से पहुंचे हैं. इस कृष्णलीला की खास बात यह है कि इस मंचन में अधिकतर महिलाएं और लड़कियां पात्रों की भूमिका निभा रही हैं.

टिहरी के कंडियाल गांव में कृष्ण लीला का मंचन.

बता दें कि टिहरी जिले के प्रतापनगर विधानसभा के अंतर्गत कंडियाल गांव ऐसा एकमात्र गांव है, जहां पर कृष्ण लीला का मंचन किया जाता है. जिस तरह से रामलीला का मंचन किया जाता है, ठीक उसी तरह यहां पर कृष्ण लीला का मंचन किया जाता है. ग्रामीणों ने बताया कि कंडियाल गांव में कृष्ण लीला का मंचन सन 1984 से किया जा रहा है.

पढ़ें:शीतकाल के बंद हुए बाबा केदार के कपाट, इस बार 2.40 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

कंडियाल गांव में महिलाएं व लड़कियों के द्वारा कृष्ण लीला का मंचन करने को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता भान सिंह रावत ने बताया कि सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा चरितार्थ दिखाई देता है कि यहां पर महिलाएं और लड़कियां सुंदर तरीके से कृष्ण लीला का मंचन करती हैं. जिन को देखने के लिए प्रतापनगर के कई गांव के ग्रामीण पहुंचते हैं. कृष्ण लीला के मंचन में महिलाएं और लड़कियों के द्वारा किए जाने पर हर जगह प्रशंसा की जा रही है. आज भी महिलाएं व लड़कियां बेहिचक समाज में इस तरह के सामाजिक कार्य करने के लिए आगे आ रही हैं.

Last Updated : Nov 6, 2021, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details