उत्तराखंड

uttarakhand

रुद्रप्रयाग में शहीद सम्मान यात्रा, शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित

By

Published : Dec 4, 2021, 5:48 PM IST

रुद्रप्रयाग में शहीद सम्मान समारोह आयोजित किया गया. उस दौरान विधायक भरत सिंह चौधरी ने 13 शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर और ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया.

martyrs families honored
रुद्रप्रयाग में शहीद सम्मान यात्रा

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड सैन्य धाम निर्माण (uttarakhand sainya dham construction) को लेकर पूरे प्रदेश में शहीद सम्मान यात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में विकासखंड जखोली सभागार कक्ष में शहीद सम्मान समारोह (shaheed samman samaroh) आयोजित किया गया. इस दौरान 13 शहीदों के आश्रित एवं परिजनों को रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी (Rudraprayag MLA Bharat Singh Choudhary) ने ताम्र पत्र और शाॅल भेंट कर सम्मानित किया.

शहीदों के परिजनों के सम्मान समारोह में विधायक भरत सिंह चौधरी ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है. देश की रक्षा के लिए सरहद पर खड़ा हर पांचवां जवान उत्तराखंड का वीर सपूत होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आजादी से अभी तक यहां के सैनिकों के पराक्रम को देखते हुए, यहां पांचवां धाम के रूप में सैन्य धाम स्थापित करने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें:'देवभूमि का आशीर्वाद लेकर चलता जाता हूं...मैं धन्य-धन्य हो जाता हूं'

उन्होंने कहा देश के सर्वोच्च सैन्य पद और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर आसीन व्यक्ति उत्तराखंड का हैं. यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है. जल्द ही जनपद मुख्यालय में भी सैनिक सम्मान समारोह (military honor ceremony) आयोजित किया जाएगा, जिसमें सैनिकों के सम्मान सहित उनसे संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए यथासंभव प्रयास किया जाएगा. उन्होंने स्वयं को सैनिक पृष्ठभूमि का होने पर गौरवांवित होने की बात कही.

भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने सैनिकों के सम्मान में शहीद सम्मान यात्रा और राज्य में सैन्य धाम की स्थापना को सैनिकों और राज्यवासियों का बड़ा सम्मान बताया. समारोह में जखोली के 13 शहीदों के परिजनों को शाॅल ओढ़ाकर और ताम्र पत्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं, लोक गायक विक्रम कप्रवाण ने सैनिकों पर आधारित गीत 'अमर शहीदों तुम तैं शत-शत प्रणाम' गाकर उपस्थित अतिथियों व सैनिकों के परिजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details