उत्तराखंड

uttarakhand

जानवर चराने गए ग्रामीण पर गुलदार ने किया हमला

By

Published : Jul 1, 2021, 8:02 PM IST

ग्रामीण गुलदार की दस्तक से डरे हुए हैं. गुलदार के हमले में घायल हुए व्यक्ति का सीएचसी बेरीनाग में इलाज चल रहा है.

Berinag
Berinag

बेरीनाग: तहसील मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गराऊ के छलौड़ी गांव में एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया है. गुलदार के हमल से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीण सीएचसी बेरीनाग लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया.

जानकारी के मुताबिक प्रताप राम (60) गुरुवार दोपहर को गांव से पास ही जंगलों में जानवरों को चराने के लिए गया था. तभी गुलदार ने अचानक उस पर पीछे से हमला कर दिया. इस दौरान पास में ही कुछ महिला घास काट रही थी, तभी उन्होंने शोर मचा दिया और गुलदार को पत्थर मारने शुरू कर दिए. इसके बाद गुलदार वहां से भाग गया.

पढ़ें-10 लाख की स्मैक के साथ खटीमा में पकड़ा गया एक तस्कर

महिलाओं ने मामले की सूचना ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीण घायल प्रताप राम को लेकर सीएचसी बेरीनाग गए, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया. सीएचसी बेरीनाग के डॉक्टर संदीप ने बताया कि घायल के सिर, हाथ और गर्दन में गहरे घाव है. उसे सीएचसी बेरीनाग में भर्ती किया गया है.

वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा ने बताया कि घायल को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि शाम के समय बच्चों के घरों के बाहर अकेले न छोड़े. इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details