उत्तराखंड

uttarakhand

नेपाल सरकार ने 7 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, नेपाली मजदूरों ने की घर वापसी की मांग

By

Published : Apr 27, 2020, 7:09 PM IST

नेपाल सरकार ने पांचवी बार लॉकडाउन बड़ाकर 7 मई तक कर दिया है. ऐसे में इन मजदूरों ने घर वापसी की मांंग की है. मजदूरों का कहना है कि इससे उनकी खेती बाड़ी प्रभावित हो रही है.

लॉकडाउन में पिथौरागढ़ में फंसे नेपाली मजदूर न्यूज, nepali labourers stuck in pithoragarh news
लॉकडाउन में फंसे नेपाली मजदूर.

पिथौरागढ़:भारत और नेपाल में लॉकडाउन के चलते जिले में फंसे नेपाली नागरिकों का इंतजार और लंबा हो गया है. नेपाल सरकार ने 7 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. लॉकडाउन बढ़ने से नेपाली नागरिक खासे निराश हैं. नेपाल सरकार ने पांचवीं बार लॉकडाउन बढ़ाया है. इससे पहले नेपाल ने 28 अप्रैल तक लॉकडाउन किया था.

ऐसे में नेपाली नागरिक कल यानी मंगलवार को स्वदेश वापसी की उम्मीद लगाए हुए थे. पिथौरागढ़, धारचूला, जौलजीबी और बलुआकोट में डेढ़ हजार से अधिक नेपाली नागरिक रुके हुए हैं. लॉकडाउन बढ़ने से पिथौरागढ़ जिले में फंसे नेपाली मजदूरों की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं. नेपाली मजदूरों ने नेपाल सरकार से अपने नागरिकों की वतन वापसी की मांग की है.

लॉकडाउन में फंसे नेपाली मजदूर.

यह भी पढ़ें-LOCKDOWN: उत्तराखंड में फंसे हैं 1284 विदेशी सैलानी, हो रही स्क्रीनिंग

नेपाली नागरिकों का कहना है कि वो पिछले एक महीने से क्वारंटीन पीरियड पूरा कर चुके हैं. ऐसे में नेपाल सरकार को अपने नागरिकों को वापस ले लेना चाहिए. उनका यह भी कहना है कि भारत सरकार ने उनके राहत कैंपों में उनके रहने खाने की पूरी व्यवस्था की है, लेकिन अगर वो समय पर घर नही पहुंचे तो उनकी खेती-बाड़ी भी बर्बाद हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details