ETV Bharat / state

LOCKDOWN: उत्तराखंड में फंसे हैं 1284 विदेशी सैलानी, हो रही स्क्रीनिंग

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 5:39 PM IST

उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन के चलते 1284 विदेशी सैलानी प्रदेश में फंसे हुए हैं.

1284 foreign stranded in Uttarakhand
उत्तराखंड में फंसे हैं 1284 विदेशी सैलानी

देहरादून: कोरोना वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए पूरा देश 3 मई तक लॉकडाउन है. जिसकी वजह से बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं. उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक प्रदेश में लॉकडाउन के चलते 1284 विदेशी सैलानी फंसे हुए हैं.

बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला इलाके में मिले हैं. उत्तराखंड पुलिस फिलहाल विदेशी सैलानियों के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं. भारत और दूसरे देशों में लॉकडाउन और हवाई सेवाओं के बंद होने के चलते विदेशी सैलानी अपने देश नहीं जा पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: आईसीएमआर ने रैपिड एंटी बॉडी टेस्ट पर लगाई रोक

पुलिस मुख्यालय के मुताबिक लॉकडाउन के शुरुआती समय में विदेशियों को वापस उनके देश भेजने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने केंद्र से NOC दिलाने में मदद की. केंद्र द्वारा NOC मिलने के बाद करीब 800 विदेशी सैलानी अपने देश सुरक्षित पहुंच गए हैं.

डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार के मुताबिक लॉकडाउन के शुरुआती समय में कई देशों द्वारा अपने नागरिकों को वापस ले जाने की व्यवस्था की गई थी. विदेश मंत्रालय के दिशा-निर्देशों पर उत्तराखंड पुलिस ने प्रदेश में अलग-अलग 800 विदेशी सैलानियों को सुरक्षित दिल्ली पहुंचाया और उनकी सकुशल घर वापसी हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.