उत्तराखंड

uttarakhand

पिथौरागढ़: 50 मीटर गहरी खाई में गिरी जेसीबी, ऑपरेटर की मौके पर मौत

By

Published : Feb 19, 2022, 9:58 PM IST

पिथौरागढ़ में मदकोट-जोशा मोटरमार्ग निर्माण के दौरान जेसीबी 50 मीटर गहरी खाई में गिरने से ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गयी है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Pithoragarh
पिथौरागढ़

पिथौरागढ़: मदकोट-जोशा मोटर मार्ग निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. यहां जेसीबी पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जोशा-कनलका के बीच ये हादसा हुआ है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जेसीबी चालक को खाई से बाहर निकाला, लेकिन तबतक वो दम तोड़ चुका था.

जानकारी के मुताबिक बंगापानी तहसील के मदकोट में एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी. इस घटना में बंगापानी निवासी जेसीबी ऑपरेटर चंद्र सिंह पालीवाल (JCB Operator Chandra Singh Paliwal) की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई में उतर कर कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.

पढ़ें- मेनिफेस्टो की पहली लाइन पर ही कंफ्यूज हुई कांग्रेस, गैस सब्सिडी पर BJP ने घेरा

पुलिस का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी बैक करते समय ऑपरेटर का नियंत्रण खो गया और जेसीबी 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में जेसीबी ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई. शव को पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details