ETV Bharat / state

मेनिफेस्टो की पहली लाइन पर ही कंफ्यूज हुई कांग्रेस, गैस सब्सिडी पर BJP ने घेरा

author img

By

Published : Feb 19, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 7:08 PM IST

उत्तराखंड कांग्रेस मतगणना से पहले अपने ही घोषणा पत्र की पहली लाइन पर फंसती नजर आ रही है. दरअसल, कांग्रेस ने कहा है कि सरकार बनने पर गैस सिलेंडर के दाम ₹500 से ऊपर नहीं होने दिया जाएगा. अब हरीश रावत ने कहा है कि टैक्स देने वालों को इस घोषणा में शामिल किया जाएगा या नहीं. इस पर चर्चा की जाएगी.

dehradun
देहरादून

देहरादून: उत्तराखंड में किसकी सरकार बनेगी, यह 10 मार्च को तय होगा. लेकिन अभी प्रदेश कांग्रेस अभी से ही अपने घोषणा पत्र की पहली लाइन पर ही कंफ्यूज दिखाई देने लगी है. कुछ दिन पहले प्रीतम सिंह के गरीबों को 500 तक के गैस सिलेंडर देने का एक बयान सार्वजनिक हुआ था. वहीं अब हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) टैक्स देने वालों को लेकर उनकी घोषणा के अनुसार गैस सिलेंडर मिल पाएगा या नहीं, इस पर थोड़ा संशय दिख रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशभर में गरीबों को बेहतर योजनाओं का लाभ देने और सरकारी खजाने पर ज्यादा बोझ ना डालने के लिए देशवासियों से गैस सिलेंडर पर सब्सिडी छोड़ने का आह्वान किया था. इसका नतीजा यह हुआ कि देशभर से बड़ी संख्या में लोगों ने अपने गैस सिलेंडर की सब्सिडी छोड़कर सरकार पर दबाव कम करने की कोशिश की. लेकिन मोदी सरकार के इस प्रयास के उलट उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में ही एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 500 के पार न होने देने की बात कह दी है.

मेनिफेस्टो की पहली लाइन पर ही कंफ्यूज हुई कांग्रेस.

इसके साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस ने ₹500 से अधिक गैस सिलेंडर की कीमत को कांग्रेस ने सब्सिडी के रूप में देने की भी घोषणा की है. अभी सरकार किस पार्टी की बनेगी यह तो 10 मार्च को ही तय होगा. लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस के घोषणा पत्र के इस पहले बिंदु पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं. दरअसल, हाल ही में प्रीतम सिंह (Leader of Opposition Pritam Singh) ने गरीब लोगों को ही इसका लाभ देने से जुड़ा एक बयान दिया था. अब हरीश रावत का भी ताजा बयान आया है, जिसमें वह टैक्स देने वालों को इस घोषणा में शामिल किया जाएगा या नहीं इस पर कंफ्यूज दिखाई दे रहे हैं.

इस मामले पर कांग्रेस इसलिए भी घिरी हुई है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर कई सक्षम लोगों और टैक्स देने वाले लोगों ने गैस सिलेंडर में सब्सिडी को छोड़ दिया था. ऐसे में जिन लोगों ने मर्जी से गैस सब्सिडी छोड़ी है. उनको क्या कांग्रेस की सरकार आने पर फिर से सब्सिडी दी जाएगी. इस पर कांग्रेस चुप्पी साधे हुए हैं.

पढ़ें- CM धामी सहित उत्तराखंड भाजपा के 80 नेता करेंगे यूपी में चुनाव प्रचार

उधर, भाजपा ने भी कांग्रेस के इस कंफ्यूजन का फायदा उठाते हुए सीधे तौर पर मतगणना से पहले झूठ के सामने आने की बात कही है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स का कहना है कि बीजेपी पहले ही यह बात कह रही थी कि कांग्रेस जो घोषणा कर रही है वह झूठी हैं. सरकार बनना तो दूर मतगणना से पहले ही कांग्रेस ने अपनी पोल खुद खोल दी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गैस पाइपलाइन लाने जा रही है, जिससे लोग ₹300 में महीना एलपीजी गैस का इस्तेमाल कर पाएंगे.

Last Updated : Feb 19, 2022, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.