उत्तराखंड

uttarakhand

बेरीनाग: हाटकाली मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले

By

Published : Jun 15, 2021, 1:33 PM IST

विश्व प्रसिद्ध हाटकाली मंदिर गंगोलीहाट के कपाट आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. 16 जून को पाताल भुवनेश्वर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे.

hatkali temple gangolihat
हाटकाली मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले,

बेरीनाग:कोरोना संक्रमण कम होने के बादविश्व प्रसिद्ध हाटकाली मंदिर गंगोलीहाट श्रद्धालुओं के लिए पूर्ण रूप से खोल दिया गया है. 16 जून को पाताल भुवनेश्वर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे.

मंदिर के पुजारी भगवत सिंह रावल ने बताया कि कोरोना संक्रमण कम होने के बाद मां हाटकाली मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. वहीं पुजारी ने बताया कि कोरोना के नियमों का पालन करते हुए मंदिर में पूजा पाठ शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालु मां के दर्शन कर पूजा-पाठ में शामिल हो रहे हैं.

पढ़ें-आज से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा फिर स्थगित, जानिए क्या है वजह?

पाताल भुवनेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष नीलम सिंह भंडारी ने बताया कि 16 जून को पाताल भुवनेश्वर गुफा और मंदिर आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. भंडारी ने बताया कि गुफा के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना गाइडलाइन का पालन कर दर्शन करने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details