उत्तराखंड

uttarakhand

दशौली ग्राम प्रधान पति की नाले में बहने से मौत, स्थानीय लोगों ने शव को निकाला

By

Published : Jun 29, 2022, 10:28 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 10:36 PM IST

Dashauli village head Husband died
प्रधान पति की नाले में बहने से मौत ()

बेरीनाग में पांखू के पास उफनते नाले में दशौली ग्राम प्रधान के पति की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि प्रधान पति बाजार से पैसों की वसूली कर घर लौट रहा था, इस दौरान देवीगाड़ के पास नाले में वह बाइक सहित बह गया. स्थानीयों लोगों काफी मशक्कत के बाद प्रधान पति को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

बेरीनाग: दशौली गांव के प्रधान के पति गणेश दत्त पाठक (48 वर्ष) बाइक से पांखू बाजार में वसूली कर दशौली को जा रहा था. तभी पांखू से डेढ़ किमी दूर स्थित पर देवीगाड़ के पास बारिश से नाले में आये उफान में डूबकर उसकी मौत हो गई.

बता दें देवीगाड़ के पास बारिश की वजह से नाले में उफान था, जिसके बावजूद पाठक ने बाइक सहित नाले को पार करने की कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के कारण और सड़क से 10 मीटर नीचे एक पत्थर बाइक के साथ फंसने की वजह से वह डूब गया.

प्रधान पति की नाले में बहने से मौत

हालांकि, पास के खेतों में रोपाई कर रहे ग्रामीणों और एक बाइक सवार विनोद कुमार आर्या ने गणेश पाठक को रस्सी के सहारे से निकालने की काफी कोशिश की. विनोद ने अपनी जान जोखिम में डालकर पाठक को बचाने का भरसक प्रयास किया. वहीं, मौके पर पहुंचे स्थानी लोगों ने बहुत प्रसास के बाद उफनाई नाले से गणेश पाठक को बाहर निकाला, लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें:सोमेश्वर: नाबालिग से दुष्कर्म मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही एसडीएम बेरीनाग अनिल कुमार शुक्ला के आदेश पर तहसीलदार बेरीनाग और थल थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला लिया था. मृतक किराना का थोक व्यापारी था, जो वसूली कर घर जा रहा था. वहीं, मृतक की पत्नी गंगा पाठक दशौली की ग्राम प्रधान हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. जिसके बाद से गांव में मातम छा पसरा हुआ है.

Last Updated :Jun 29, 2022, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details