उत्तराखंड

uttarakhand

बेरीनाग नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने दिया इस्तीफा, सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप

By

Published : Jun 27, 2022, 3:57 PM IST

बेरीनाग नगर पंचायत अध्यक्ष

बेरीनाग नगर पंचायत के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने पद से इस्तीफा दे दिया है. हेम पंत ने अपना इस्तीफा डीएम पिथौरागढ़ को भेज दिया है.

बेरीनाग: नगर पंचायत अध्यक्ष बेरीनाग हेम पंत ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा डीएम पिथौरागढ़ को भेज दिया है. नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले 4 वर्षों में बेरीनाग नगर पंचायत के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. पूर्व में हुई घोषणा के बावजूद नगर पंचायत को नगर पालिका नहीं बनाया गया.

हेम पंत का आरोप है कि पिछले दो माह से नगर में पेयजल व्यवस्था सहित अन्य समस्याओं को लेकर क्रमिक अनशन किया गया. स्थानीय विधायक और प्रशासन के द्वारा अनशन खत्म करने के दौरान शीघ्र समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया था. लेकिन एक माह के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. ऐसे में सरकार से खिन्न होकर आज अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं.

पढ़ें: बेरीनाग में पेयजल की समस्या, क्रमिक अनशन पर बैठे नगर पंचायत अध्यक्ष

बता दें कि हेम पंत ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. पूर्व में हेम पंत ने 2007 डीडीहाट विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक का चुनाव भी लड़ा था. तब वो बिशन सिंह चुफाल से हार गए थे.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details