उत्तराखंड

uttarakhand

आवारा सांड ने महिला के तोड़ डाले हाथ, सिर भी फोड़ा, बमुश्किल बची जान

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 26, 2023, 4:47 PM IST

Srinagar Bull Attack एक आवारा सांड की वजह से अमरोली गांव की महिला की जान आफत में पड़ गई. सांड ने हमला कर महिला के दोनों हाथ तोड़ डाले. साथ ही सिर पर भी गहरे घाव कर दिए. गनीमत रही कि मौके पर अन्य लोग पहुंच गए. उन्होंने सांड को भगाया और महिला की जान बचाई. इस घटना के बाद ग्रामीणों में डर के साथ रोष का माहौल है.

Woman Injured in Stray Bull Attack
आवारा सांड ने महिला के तोड़ डाले हाथ

श्रीनगरःउत्तराखंड में आवारा जानवर जानलेवा साबित हो रहे हैं. ताजा मामला कीर्तिनगर ब्लॉक के अमरोली गांव का है. जहां एक आवारा सांड ने घर में बैठी महिला पर हमला कर दिया. जिसमें महिला के दोनों हाथ टूट गए और सिर पर भी गहरे घाव हो गए हैं. आनन-फानन में महिला को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बमुश्किल डॉक्टरों ने महिला की जान बचाई. वहीं, ग्रामीणों ने आवारा जानवरों को पकड़ने की मांग उठाई है.

सांड के हमले में महिला घायल

जानकारी के मुताबिक, कीर्तिनगर ब्लॉक के अमरोली गांव की रहने वाली कविता देवी (उम्र 38 वर्ष) अपने घर के बाहर बैठी हुई थी. तभी अचानक एक सांड आ धमका. जब तक कविता देवी कुछ समझ पाती, तब तक सांड ने उन पर हमला कर दिया. महिला की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े और किसी तरह से उसे सांड के चंगुल से छुड़ाया. लेकिन महिला के दोनों हाथ टूट गए. साथ ही सिर पर भी चोट लग गई.
ये भी पढ़ेंःकोटद्वार में बच्ची को सांड ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

वहीं, परिजनों और ग्रामीणों ने कविता नाम की महिला को घायल अवस्था में बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती किया. जहां डॉक्टरों ने कविता के दोनों टूटे हाथों को जोड़ा और इलाज किया. फिलहाल, सांड के हमले में घायल महिला की हालत खतरे से बाहर है. इस घटना के बाद ग्रामीण आवारा जानवरों को लेकर काफी डरे हुए हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से आवारा जानवरों को पकड़ने की मांग की है.

कीर्तिनगर प्रधान संगठन के अध्यक्ष सनय कुकसाल ने बताया कि आवारा जानवरों के संबंध में पहले भी बीडीसी बैठक में अधिकारियों को अवगत करवाया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पूरे इलाके में बंदर, आवारा गायों का आतंक व्याप्त है. इस संबंध में उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर को भी अवगत करवाया गया, लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है. जिस कारण एक महिला की जान पर बन आई है.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में आवारा सांड ने महिला को पटक-पटक कर मार डाला, इलाके में दहशत

ABOUT THE AUTHOR

...view details