ETV Bharat / state

कोटद्वार: 'मन की बात' सुनने जा रही बच्ची को सांड ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत

author img

By

Published : May 1, 2023, 8:08 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लिए स्कूल जा रही एक छात्रा को आवारा सांड ने कुचल दिया. जिससे छात्रा की मौत हो गई. छात्रा के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. अब उसकी मां ही उनका लालन पालन कर रही थी. कलेजे के टुकड़े की मौत के बाद मां बदहवास हो रही है.

Girl died due to trampling of Stray Bull
सांड के कुचलने से बच्ची की मौत

कोटद्वारः यमकेश्वर विधानसभा के द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम सभा हथनुड़ गांव पल्ला में एक छात्रा को आवारा सांड ने कुचल दिया. जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रा मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय हथनुड़ जा रही थी. तभी सांड की चपेट में आ गई. छात्रा की मौत के बाद मन का कार्यक्रम भी स्थगित करना पड़ा.

ग्राम प्रधान रोशन सिंह रावत ने बताया कि आहिना बानू कक्षा 5 में पढ़ती थी. जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के लिए स्कूल जा रही थी. तभी रास्ते में आवारा सांड के कुचल दिया और आहिना ने दम तोड़ दिया. राजकीय प्राथमिक विद्यालय हथनुड़ के प्रधानाध्यापक ने बताया कि आहिना बानू होनहार छात्रा थी. एक साल पहले ही आहिना के पिता का निधन हो गया था. आहिना बानू की तीन बहनें हैं, जिसमें से दो बहनों की शादी हो चुकी है. वो परिवार में सबसे छोटी थी.
ये भी पढ़ेंः लक्सर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दर्दनाक हादसा, एक युवती की मौत, कई लोग घायल

वहीं, छात्रा की मौत के बाद स्कूल के शिक्षकों ने द्वारीखाल खंड शिक्षा अधिकारी को जानकारी दी. उधर, पटवारी ने कि मन की बात कार्यक्रम के दौरान स्कूल से 100 मीटर की दूरी पर आवारा साड़ ने छात्रा के सीने पर पांव से प्रहार किया था. जिससे उसकी मौत हो गई. आहिना की मां पर ही बच्चों के लालन पालन की जिम्मेदारी है. आहिना बानू की मौत के बाद मां का रो रो कर बदहवास हो रही है. वहीं, द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने बच्ची की मौत के बाद परिवार को मुख्यमंत्री विवेकाधीन से आर्थिक सहयोग राशि मुहैया कराने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.