उत्तराखंड

uttarakhand

जंगल में गश्त पर गये चौकीदार को टाइगर ने बनाया निवाला

By

Published : Jul 15, 2019, 11:10 PM IST

Updated : Jul 16, 2019, 7:46 AM IST

23 वर्षीय सोहन सिंह चौहान तातापानी खनसूर बीट पर जंगल में गश्त पर था. तभी अचानक टाइगर ने उस पर हमला कर दिया.

जंगल में गश्त पर गये चौकीदार को टाइगर ने बनाया निवाला.

कोटद्वार: कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग के तातापानी खनसूर बीट पर गश्त कर रहे एक चौकीदार पर टाइगर ने हमला कर दिया. इस घटना में चौकीदार की मौत हो गई. वन विभाग ने चौकीदार के शव को रिकवर कर लिया है. जिसके बाद देर रात चौकीदार के शव को पास की चौकी लाया गया. घटना के बाद से ही यहां काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय सोहन सिंह चौहान तातापानी खनसूर बीट पर जंगल में गश्त पर था. तभी अचानक टाइगर ने उस पर हमला कर दिया. जिससे सोहन सिंह चौहान की मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद वन विभाग के खोजी दस्ते ने सोहन सिंह चौहान के शव को रिकवर किया. टाइगर के हमले में मारे गये चौकीदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाए जाएगा.

डीएफओ कालागढ़ इंद्रेश उपाध्याय ने बताया कि सोहन सिंह वन प्रभाग कालागढ़ का चौकीदार था. सोहन सिंह चौहान अभी अविवाहित था. मामले में आगे के कार्यवाही पोस्टमार्टम के बाद की जाएगी.

Intro:summary कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग के तातापानी खनसूर बीट में जंगल में गश्त कर रहे चौकीदार को टाइगर ने अपना निवाला बना दिया इस घटना से 1 वाक्य कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक हल कम बचा हुआ है ।

intro कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रिजर्व वन प्रभाग के तातापानी खनसूर बीट के जंगल में गश्त के दौरान एक चौकीदार को टाइगर ने अपना निवाला बना दिया जिसकी पहचान सोहन सिंह चौहान उम्र 23 वर्ष के रूप में की गई वन विभाग के कर्मियों ने द्वार चोकीदार के सव को रिकवर कर लिया है देर रात तक चौकीदार के शव को डोटियाल के पास स्थित चौकी में लाए जा रहा है उसके बाद उसको पीएम के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाए जाएगा।


Body:वीओ1- वहीं जब डीएफओ कालागढ़ इंद्रेश उपाध्याय से फोन पर बात की गई तो उनका कहना है कि वह वनप्रभाग कालागढ़ का चौकीदार था जिसका नाम सोहन सिंह चौहान उम्र 23 वर्ष अविवाहित था कालागढ़ टाइगर रिजर्व में गश्त पर था जिस दौरान उसे टाइगर ने अपना निवाला बना लिया उसके शव को रिकवर कर लिया गया है देर रात तक चौकीदार के शव को ढोटियाल के पास चौकी में लाया जाएगा उसके बाद उसे पीएम के लिए कोटद्वार राजकीय बेस चिकित्सालय भेजा जाएगा जहां पर उसका पीएम होगा उसके बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।




Conclusion:
Last Updated : Jul 16, 2019, 7:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details