उत्तराखंड

uttarakhand

पौड़ी में गहरी खाई में गिरा मैक्स, शिक्षक ने मौके पर तोड़ा दम, 7 लोग घायल

By

Published : Apr 20, 2022, 8:34 PM IST

पौड़ी जिले में बुधवार को मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त (road accident in Pauri) हो गया. इस हादसे में ड्राइवर समेत 7 लोग घायल (Max Vehicle fall into ditch) हो गए हैं और एक शिक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है.

pauri
घटना स्थल की तस्वीर

पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में मैक्स वाहन बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गया (Max Vehicle fall into ditch). हादसे के वक्त मैक्स में 8 लोग सवार (road accident in Pauri) थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस ने रेस्क्यू कर सभी को खाई से बाहर निकाला और उन्हें 108 की मदद से जिला हॉस्पिटल पहुंचाया. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक ये हादसा बुधवार दोपहर हो हुआ. सवारी से भरी हुई मैक्स कठूड गांव से डांडा नागराजा जा रही थी, तभी बीच रास्ते में लसेड़ा गांव के पास ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और मैक्स बेकाबू होकर सीधे खाई में जा गिरी.
पढ़ें-रुद्रपुर कोर्ट में वारदात को अंजाम देने से पहले धरे गए शूटर, जांच में जुटी पुलिस

इस हादसे में अशोक कुमार (50) की मौके पर ही मौत हो गई. अशोक कुमार शिक्षक थे, जो यूपी के बिजनौर जिले के इस्लामपुर गांव के रहने वाले थे. अशोक कुमार प्राथमिक विद्यालय लसेड़ा में तैनात थे.

पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है. प्राथमिक तौर पर हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही लग रहा है. हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही हादसे सही कारणों का पता चल पाएगा. घायल को जिला अस्पताल पौड़ी में उपचार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details