उत्तराखंड

uttarakhand

श्रीनगर में SDM को स्टोन क्रशर में मिली खामियां, रामनगर में एक्शन में दिखा वन महकमा

By

Published : Apr 1, 2022, 1:00 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 1:11 PM IST

सतपुली में संचालित हो रहे एक स्टोन क्रशर प्लांट पर उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने भंडारण का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रशासन की टीम को स्टोन क्रशर प्लांट में काफी खामियां मिलीं. जिसके बाद तहसील प्रशासन ने इन खामियों को दूर करने के लिए आठ दिन का समय दिया है.

srinagar
श्रीनगर में SDM को स्टोन क्रशर में मिली खामिया

श्रीनगर/रामनगर: जनपद के सतपुली में संचालित हो रहे एक स्टोन क्रशर प्लांट पर उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने भंडारण का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें प्लांट में काफी खामियां मिलीं. जिसके बाद तहसील प्रशासन ने इन खामियों को दूर करने के लिए आठ दिन का समय दिया है. साथ ही आदेशों का पालन न होने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं रामनगर में वन विभाग द्वारा अवैध खनन व अवैध पातन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिससे खनन माफियाओं में खलबली मची हुई है.

गौर हो कि श्रीनगर में प्रशासन ने सतपुली में संचालित हो रहे एक स्टोन क्रशर प्लांट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रशासन की टीम को स्टोन क्रशर प्लांट में काफी खामियां मिलीं. जिसके बाद तहसील प्रशासन ने इन खामियों को दूर करने के लिए आठ दिन का समय दिया है. साथ ही आदेशों का पालन न होने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस मौके पर उपजिलाधिकारी संदीप कुमार, पटवारी, तहसीलदार ने औचक भंडारण का निरीक्षण किया.

अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई:श्रीनगर में अतिक्रमण के खिलाफ भी प्रशासन ने कार्रवाई की है. ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन और नगर निकाय द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया. इस मौके पर एनएच व फुटपाथ पर किए गए एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण हटाया गए. उपजिलाधिकारी ने बताया कि दोबारा अतिक्रमण पाये जाने पर अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले एनएच में ठेलियां और फड़ लगाने वाले के चालन भी काटे गये हैं, लेकिन उसके बावजूद भी स्थिति और बदतर होती जा रही है.

रामनगर में एक्शन में वन महकमा: वन प्रभाग तराई पश्चिमी अवैध पातन व अवैध खनन को लेकर लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. इसके बावजूद अवैध खनन व अवैध पातन का कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले एक हफ्ते की बात करें तो वन विभाग ने अवैध खनन व अवैध पातन कर रहे 21 वाहनों पर कार्रवाई की.

पढ़ें-श्रीनगर में छत से गिरने से बच्चे की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर

वहीं डीएफओ बलवंत सिंह शाही ने बताया कि विभाग द्वारा एक हफ्ते में 21 वाहनों पर कार्रवाई की गई है. इनमें 8 मोटरसाइकिल जिनमें अवैध खैर की लकड़ी ले जाते हुए पकड़ा, 3 ट्रैक्टर, 1 केंटर के साथ ही 7 डंपरों को अवैध उपखनिज ले जाते पकड़ा है. उन्होंने बताया कि सभी वाहनों को सीज किया गया है. डीएफओ ने कहा कि अवैध पातन व अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.

Last Updated : Apr 1, 2022, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details