उत्तराखंड

uttarakhand

पौड़ी में दो बच्चों की मां लापता, हरिद्वार में युवक नाबालिग को लेकर हुआ फरार

By

Published : Dec 16, 2022, 7:01 PM IST

पौड़ी में दो बच्चों की मां दवा लेने के लिए घर से निकली, लेकिन वापस घर नहीं पहुंची. पीड़ित पति ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं, हरिद्वार में एक युवक नाबालिग लेकर फरार हो गया. मामले में पीड़ित मां ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Mother of two children missing in Pauri
पौड़ी में दो बच्चों की मां लापता

पौड़ी/हरिद्वार:पैठाणी थाना क्षेत्र के एक गांव से दो बच्चों की मां लापता हो गई है. पुलिस ने लापता महिला के पति की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश तेज कर दी है. बताया जा रहा है महिला बीते 11 दिसंबर को दवाई लेने की बात कहकर घर से निकली थी. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी.

थानाध्यक्ष पैठाणी वीरेंद्र रमोला ने कहा सलोण गांव निवासी सरिता (27 वर्ष) घर से लापता है. मामले में महिला के पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उन्होंने कहा महिला बीते 11 दिसंबर को घर में दवाई लेने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. परिजनों ने गुलदार के हमले की आशंका के चलते उसे इधर उधर काफी तलाश किया. बावजूद उसका पता नहीं चल पा रहा है.

बताया जा रहा है कि महिला का 9 साल बेटा और 4 साल की बेटी है. वहीं, एसएचओ ने कहा पति की तहरीर पर महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है. साथ ही मामले की जांच महिला एसआई दीपिका बिष्ट को सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें:सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई, रुड़की के होटल से 27 गिरफ्तार, ₹12 लाख से ज्यादा बरामद

वहीं, हरिद्वार में सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक किशोरी को एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया. किशोरी की मां की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि धनकोट जिला गौतमबुद्ध नगर, हाल महादेवपुरम सिडकुल निवासी एक महिला ने शिकायत देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री 13 दिसंबर को दोपहर में घर से बिना बताए बैग में अपने कपड़े लेकर कहीं चली गई. सभी जगह तलाश करने के बाद जानकारी मिली कि सचिन, निवासी ग्राम शिवपुरी जेपी नगर धनौरा गजरौला, उत्तर प्रदेश उसे अपने साथ भगा ले गया.

सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि लड़की नाबालिक है. इसलिए उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. युवक को जल्द गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details