उत्तराखंड

uttarakhand

कोटद्वार: निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, डैमेज कंट्रोल की कोशिश

By

Published : Jan 30, 2022, 11:06 AM IST

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बागियों ने बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा रखी है. पार्टी ने जिन नेताओं के टिकट काटे हुए उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोक दी है. ऐसे ही कुछ बीजेपी में पौड़ी जिले की कोटद्वार सीट पर देखने को मिल रहा है. हालांकि बीजेपी के बड़े नेता बागियों को मनाने में जुटे हुए है.

kotdwar
कोटद्वार

श्रीनगर: कोटद्वार में बीजेपी प्रत्याशी ऋतु खंडूड़ी की मुश्किलें पार्टी से बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान बढ़ा सकते हैं. ऐसे में बीजेपी ने इस डैमेज कंट्रोल से बचने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. बीजेपी से रुठे को मनाने का जिम्मा पूर्व राज्य मंत्री व बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ( BJP State Spokesperson Virendra Bisht) को सौंपा गया है. बीजेपी अलाकमान का मानना है कि रूठे कार्यकर्ता को जल्द ही मना लिया जाएगा.

पौड़ी जिले की तीन विधानसभा सीट (लैंसडाउन, यमकेश्वर और कोटद्वार) में बीजेपी से खफा हुए कार्यकर्ताओं से पार्टी को नुकसान न पहुंचे इसके लिए पूर्व राज्य मंत्री व बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट को पार्टी से रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने की जिम्मेदारी की गई है.

निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें

पढ़ें- Uttarakhand Assembly Election 2022: बीजेपी आज लॉन्च करेगी चुनाव थीम सॉन्ग, प्रचार को मिलेगी धार

दरअसल, कोटद्वार विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान (Independent candidate Dhirendra Chauhan) ने बीजेपी प्रत्याशी ऋतु खंडूड़ी (BJP candidate Ritu Khanduri) के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान बीजेपी की खामियों को जनता के बीच मजबूती से रख करे हैं. ऐसे में बीजेपी अलाकमान उनको मनाने की मशक्कत कर रहा है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट का कहना है कि उनको जल्द ही मना लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details