ETV Bharat / state

Uttarakhand Assembly Election 2022: बीजेपी आज लॉन्च करेगी चुनाव थीम सॉन्ग, प्रचार को मिलेगी धार

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 9:57 AM IST

Updated : Jan 30, 2022, 10:10 AM IST

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी आज थीम सॉन्ग लॉन्च करने जा रही है. उत्तराखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी (BJP Rajya Sabha MP Anil Baluni) ने इसकी जानकारी दी.

Uttarakhand assembly elections 2022
Uttarakhand assembly elections 2022

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं. कांग्रेस के बाद अब बीजेपी भी उत्तराखंड में थीम सॉन्ग लॉन्च करने जा रही है. आज दोपहर बाद बीजेपी उत्तराखंड में थीम सॉन्ग लॉन्च (BJP will launch theme song) करेगी. उत्तराखंड से बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी (BJP Rajya Sabha MP Anil Baluni) ने इसकी जानकारी दी.

बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने ट्विटर कर कहा कि आज उत्तराखंड के लिए एक थीम सॉन्ग जारी होगा. मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि देश के चुनावी इतिहास में इससे बेहतर शायद ही कोई थीम सॉन्ग अब तक बना हो. बस आज दोपहर तक का इंतजार करें. उत्तराखंड की जनता के लिए अत्यंत ही गर्व का पल.

  • आज उत्तराखंड के लिए एक थीम सॉन्ग जारी होगा। मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि देश के चुनावी इतिहास में इससे बेहतर शायद ही कोई थीम सॉन्ग अब तक बना हो।

    बस आज दोपहर तक का इंतजार करें। उत्तराखंड की जनता के लिए अत्यंत ही गर्व का पल। @BJP4India @BJP4UK

    — Anil Baluni (@anil_baluni) January 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- Uttarakhand Assembly Election 2022: दो फरवरी को वर्चुअल रैली करेंगी प्रियंका गांधी

बता दें कि जैसे-जैसे उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, राजनीतिक पार्टियों उतनी ही तेजी से प्रचार-प्रसार को आगे बढ़ा रही है. बीते दिनों कांग्रेस ने देहरादून में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सॉन्ग लॉन्च किया था. कांग्रेस के गाने का विमोचन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था. वहीं आज 30 जनवरी बीजेपी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपना थीम सॉन्ग लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि प्रदेश में एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है.

Last Updated : Jan 30, 2022, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.