उत्तराखंड

uttarakhand

Patwari Exam Paper Leak: सरकार पर भड़कीं अनुकृति, कहा- युवाओं को बनाया मोहरा, सुरक्षित नहीं भविष्य

By

Published : Jan 13, 2023, 1:07 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 1:15 PM IST

लैंसडाउन विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं अनुकृति गुसाईं ने पटवारी-लेखपाल की भर्ती परीक्षा में हुए पेपक लीक मामले पर सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि राज्य सरकार परीक्षाओं के नाम पर युवाओं से खिलवाड़ कर रही है. उत्तराखंड में युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं है. भाजपा सरकार युवाओं को चुनावी मोहरा बना रही है.

Patwari Exam Paper Leak 2023
पटवारी पेपर लीक पर अनुकृति गुसाईं की प्रतिक्रिया

पटवारी पेपर लीक पर अनुकृति गुसाईं की प्रतिक्रिया.

कोटद्वार: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के बाद राज्य में एक बार फिर 8 जनवरी (रविवार) को हुई पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आते ही सियासत गरमा गई है. पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू व लैंसडाउन विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं अनुकृति गुसाईं ने इस पूरे मामले पर सरकार पर निशाना साधा है. अनुकृति का कहना है कि सरकार परीक्षाओं के नाम पर युवाओं से खिलवाड़ कर रही है.

दरअसल, UKSSSC पेपर लीक के बाद इस बार पटवारी भर्ती की परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखंड (UKPSC) के जिम्मे थी, मगर UKPSC द्वारा आयोजित दूसरा ही पेपर लीक हो गया. एसटीएफ को पेपर लीक से जुड़ी जानकारी मिली थी, जिसके बाद जांच शुरू की गई. इस संबंध में STF ने लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है. संजीव चतुर्वेदी के पास से आउट प्रश्न पत्र की कॉपियां व प्रश्न पत्र लीक कर अवैध रूप से कमाये गये 22 लाख 50 हजार रुपयों की बरामदगी भी हुई है.

इस प्रकरण के सामने आने पर विपक्षी पार्टियां भड़क गई हैं. इसी कड़ी में सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अनुकृति गुसाईं ने कहा कि जिस तरह से पेपर लीक की घटनाएं सामने आ रही हैं उससे पूरे देश में उत्तराखंड हास्य का विषय बना हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले तो बड़ी मुश्किल से वर्षों में प्रदेश में रोजगार को लेकर परीक्षाएं देखने को मिलती हैं और उस पर इस तरह की धांधली होने से युवाओं का भरोसा सभी परीक्षाओं के ऊपर से उठ रहा है.
इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Patwari Exam: पटवारी पेपर लीक मामले में 7 गिरफ्तार, अब 12 फरवरी को दोबारा होगी परीक्षा

अनुकृति ने कहा कि उत्तराखंड में घोटालों की बाढ़ से युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं रह गया है. उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि पहाड़ में महिलाएं तो क्या, अब पहाड़ भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं. उन्होंने कहा कि पटवारी परीक्षा में भाग लेने वाले 114000 अभ्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है.

गुसाईं ने कहा कि जहां 12 जनवरी को देश राष्ट्रीय युवा दिवस मना रहा है, वहीं उत्तराखंड सरकार युवाओं को हंसी का पात्र बना रही है. लगातार भर्ती परीक्षाओं में घोटाला होने से उत्तराखंड के युवाओं का भर्ती संस्थानों से विश्वास उठ गया है.
इसे भी पढ़ें-Uttarakhand Patwari Exam: पेपर लीक पर कांग्रेस और AAP भड़के, सरकार द्वारा पैदा किया अपराध बताया

गौर हो कि उत्तराखंड में पटवारी परीक्षा पेपर लीक होने के बाद एसटीएफ की टीम ने जांच शुरू कर दी है. लोक सेवा आयोग के अधिकारी सहित 7 लोगों की गिरफ्तारी भी हो गई है‌. वहीं, पेपर लीक के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजस्व उप निरीक्षक यानी पटवारी-लेखपाल की भर्ती परीक्षा निरस्त कर दी है. अब यह परीक्षा दोबारा से 12 फरवरी को आयोजित होगी. वहीं, 12 फरवरी 2023 को पूर्व निर्धारित सहायक लेखाकार/लेखा परीक्षक परीक्षा अब 19 फरवरी को आयोजित की जाएगी.

Last Updated : Jan 13, 2023, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details