ETV Bharat / state

Uttarakhand Patwari Exam: पेपर लीक पर कांग्रेस और AAP भड़के, सरकार द्वारा पैदा किया अपराध बताया

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 7:48 AM IST

यूकेएसएसएससी पेपर लीक (uksssc paper leak) मामला थमा भी नहीं था कि प्रदेश में पटवारी भर्ती पेपर लीक (patwari recruitment paper leak) मामले ने सरकार की परेशानियां बढ़ा दी हैं. मामले को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है. दोनों ही पार्टियां इस मामले में सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

पेपर लीक पर कांग्रेस और AAP फायर

देहरादून: पटवारी भर्ती पेपर लीक (patwari recruitment paper leak) मामले में सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. इसको लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल (Former State President Ganesh Godial) ने कहा कि प्रदेश में हर जगह अफरा-तफरी का माहौल है. ऐसा लगता ही नहीं कि राज्य सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पटवारी भर्ती प्रकरण में भी पेपर लीक हो गए हैं. ये सरकार के लिए बड़ी शर्मनाक बात है. गणेश गोदियाल ने कहा कि जब यूकेएसएसएससी पेपर लीक (uksssc paper leak) होने के बाद तमाम लोग जेल में बंद हैं, उसके बावजूद जवाबदेय पदों पर बैठे हुए लोग इस बात का स्मरण नहीं रख रहे हैं कि अब तो कम से कम परीक्षा के पेपर लीक ना हो.

सरकार पर बरसे गणेश गोदियाल: गणेश गोदियाल ने इसे युवाओं के साथ धोखाधड़ी बताया है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार में बैठे हुए जवाबदेय अधिकारी इसके लिए जेल नहीं जाएंगे, तब तक इस तरह के मामलों को रोक पाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि पटवारी पेपर लीक क्यों हुआ, सरकार को इस पर मंथन करना चाहिए. उन्होंने इसे सरकार के द्वारा पैदा किया गया अपराध बताया है. ऐसे में सरकार को इस अपराध को स्वीकार करते हुए जनता से क्षमा याचना मांगनी चाहिए.
पढ़ें-Uttarakhand Patwari Exam: पटवारी पेपर लीक मामले में 7 गिरफ्तार, अब 12 फरवरी को दोबारा होगी परीक्षा

आम आदमी पार्टी ने साधा निशाना: इधर आम आदमी पार्टी ने भी पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में सरकार को आड़े हाथों लिया है. आप का कहना है कि उत्तराखंड सरकार की सारी कोशिशों को दरकिनार करते हुए 8 जनवरी को लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में आयोग के कर्मचारी संजीव चतुर्वेदी को भले ही एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जो युवा इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, उनका भविष्य अधर में लटक गया है. आम आदमी पार्टी के संगठन समन्वयक (Aam Aadmi Party Leader) जोत सिंह बिष्ट का कहना है कि सरकार के अंदर जो भ्रष्टाचार व्याप्त है, यह उसी का परिणाम है कि राज्य में नकल माफिया बेखौफ हैं. उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में 40 से अधिक लोग गिरफ्तार होने के बावजूद इस तरह का साहस अपराधी जुटा रहे हैं तो यह कहीं ना कहीं सरकार की कमजोरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.