उत्तराखंड

uttarakhand

गढ़वाली और कुमाऊंनी संस्कृति को बचाने की कवायद, प्रदेश का भ्रमण करेंगी जागर गायिका बसंती बिष्ट

By

Published : Mar 30, 2019, 3:49 PM IST

प्रदेश की प्रसिद्ध जागर गायिका और पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित बसंती बिष्ट ने लोक संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने के लिए भ्रमण करना शुरू कर दिया है. गायिका बसंती बिष्ट ने प्रदेश की संस्कृति को विलुप्ति की कगार पर बताया है.

बसंती बिष्ट

पौड़ी: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में देवी देवताओं के आवाह्न के लिए स्तुतियां जागर के रूप में गाई जाती है. प्रदेश की प्रसिद्ध जागर गायिका और पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित बसंती बिष्ट ने लोक संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित करने के लिए भ्रमण करना शुरू कर दिया है. गायिका बसंती बिष्ट ने प्रदेश की संस्कृति को विलुप्ति की कगार पर बताया है. पौड़ी पहुंची गायिका बसंती बिष्ट ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत....

बसंती विष्ट से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

जागर गायिका बसंती बिष्ट ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में बताया कि आज जिस तरह से हमारे उत्तराखंड की संस्कृति धीरे-धीरे विलुप्ति की कगार पर है. आने वाली पीढ़ी इस संस्कृति को न देख पाएगी और न ही इसके महत्व को समझ पाएगी. इसलिए वह उत्तराखंड के भ्रमण पर निकल चुकी हैं. साथ ही उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं की संस्कृति को संरक्षित करने के लिए यह पहल शुरू की है.

ये भी पढ़ेंःवासु हत्याकांड में हुआ चौंका देने वाला खुलासा, सवालों के घेरे में स्कूल प्रबंधन

गायिका बसंती देवी ने बताया कि वह जल्द ही उत्तराखंड की लोक संस्कृति को लिपिबद्ध करने जा रही हैं. जोकि हिंदी में लिखी जाएगी. इस किताब की मदद से आने वाली पीढ़ी और देश विदेशों तक हमारी जो लोक संस्कृति है. उसका प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जिस तरह से आज की पीढ़ी मॉर्डन संगीत के साथ ढलती जा रही है. यही कारण है कि वह अपनी संस्कृति को भूलती जा रही है, जिसका मुख्य कारण यह भी है कि उत्तराखंड में संगीत एकेडमी की व्यवस्था नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details