ETV Bharat / briefs

वासु हत्याकांड में हुआ चौंका देने वाला खुलासा, सवालों के घेरे में स्कूल प्रबंधन

author img

By

Published : Mar 30, 2019, 2:13 PM IST

Updated : Mar 30, 2019, 2:21 PM IST

ईटीवी भारत की एक्सक्लुसिव बातचीत में चश्मदीद नरेश रावत ने उस दिन के घटनाक्रम का विस्तार से खुलासा किया. जिस दिन उन्होंने वासु की मौत की खबर पढ़ी, उससे एक दिन पहले यानि 10 मार्च को मिशनरी स्कूल के हॉस्टल की छत पर 8 बच्चों को एक लाइन में खड़ा कर दो सीनियर छात्रों द्वारा बैट और विकेट से उनकी पिटाई की गई.

वासु मर्डर केस में नया खुलासा.

ऋषिकेश: वेलकम चिल्ड्रन होम सोसाइटी में हुए छात्र की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. 10 मार्च को वासु को ही नहीं सात अन्य छात्रों के साथ भी मारपीट की गई थी. इस बात का खुलासा स्कूल के पास रहने वाले चश्मदीद नरेश रावत ने की है. जिसके बाद एक बार फिर स्कूल प्रबंधन सवालों के घेरे में आ गया है.

वासु मर्डर केस में नया खुलासा.


ईटीवी भारत की एक्सक्लुसिव बातचीत में चश्मदीद नरेश रावत ने उस दिन के घटनाक्रम का विस्तार से खुलासा किया. जिस दिन उन्होंने वासु की मौत की खबर पढ़ी, उससे एक दिन पहले यानि 10 मार्च को मिशनरी स्कूल के हॉस्टल की छत पर 8 बच्चों को एक लाइन में खड़ा कर दो सीनियर छात्रों द्वारा बैट और विकेट से उनकी पिटाई की गई. पिटाई के वक्त पीड़ित छात्रों की चीखने- चिल्लाने की आवाज आ रही थी. उन्होंने बताया कि कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब चीखने-चिल्लाने की आवाज बंद नहीं हुई तो उन्होंने (चश्मदीद) अपनी छत से उन बच्चों को बचाने के लिए जोर से चिल्लाया. तब जाकर बच्चों के चीखने की आवाज थमी.


अगले दिन सुबह उन्हें ये खबर मिली कि एक छात्र की मौत हो गई. अब सबसे बड़ा सवाल मिशनरी हॉस्टल पर यह उठ रहा है कि 2 से 3 घंटे तक बच्चों की पिटाई होती रही लेकिन हॉस्टल के किसी भी कर्मचारी के कानों तक बच्चों की चीखने की आवाज क्यों नहीं पहुंची? जो कई सवाल खड़े कर रही है.

Intro:Exclusive ऋषिकेश--रानीपोखरी मिसनरी स्कूल के मामले में एक और खुलासा हुआ है 10 मार्च को जब वासू को 2 छात्र बुरी तरह मार रहे थे तो सिर्फ वासू नही बल्कि उसके साथ 7 और छात्रों की हुई थी पिटाई,चश्मदीद नरेश रावत ने ईटीवी भारत एक्सक्लुसिव बातचीत में बताया उस दिन का घटनाक्रम।


Body:वी/ओ--मिसनरी स्कूल के पास एक घर मे रहने वाले नरेश रावत ने बताया कि उन्होंने जिस दिन वासू की मौत की खबर पढ़ी उससे एक दिन पहले यानी 10 मार्च को मिसनरी होस्टल की छत पर 8 बच्चों को एक लाइन में खड़ा कर दो लोग उन सभी 8 बच्चों की बैट और विकेट से पीट रहे थे उनकी पिटाई की आवाज जोर जोर से आरही थी जब आवाज को आते हुए कई घंटों बीत गए बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज बन्द नही हुई जिसके बाद नरेश ने अपनी छत से जोर से बोलते हुए उन बच्चों को डांटा जिसके बाद सभी बच्चे नीचे बैठ गए और फिर छत से धीरे धीरे नीचे चले गए,नरेश रावत का कहना था कि अगले ही दिन उन्होंने यह खबर सुनी की वासू की मौत हो गई ।


Conclusion:वी/ओ--अब सबसे बड़ा सवाल मिसनरी होस्टल पर यह उठता है कि 2 से 3 घंटे तक बच्चों की पिटाई होती रही लेकिन होस्टल के किसी भी कर्मचारी तक इसकी आवाज नही गई जबकि आस पास काफी दूर तक आवाज गूंजती रही। बाईट--नरेश रावत(चश्मदीद)
Last Updated : Mar 30, 2019, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.