उत्तराखंड

uttarakhand

गढ़वाल केन्द्रीय विवि में बवाल, कैंपस वेटेज की मांग को लेकर ABVP ने किया कुलसचिव का घेराव

By

Published : Jul 25, 2023, 2:50 PM IST

Protest in Garhwal Central University कैंपस वेटेज की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय पहुंचे. इसी बीच उन्होंने कुलसचिव कार्यालय का घेराव कर कैंपस वेटेज देने की मांग उठाई. बहरहाल आश्वासन के बाद छात्रों ने धरना खत्म किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

कैंपस वेटेज की मांग को लेकर ABVP ने किया कुलसचिव का घेराव

श्रीनगर: हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रकिया शुरू होने से पहले ही कॉलेज प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र प्रदेश के छात्रों के लिए कैंपस वेटेज की मांग को लेकर विवि के कुलसचिव के कार्यालय पहुंचे और कुलसचिव कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान छात्र जमीन पर बैठकर कैंपस वेटेज देने की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद अधिकारियों के उचित आश्वासन के बाद छात्र चार घंटे बाद कमरे से बाहर निकले.

गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में इन दिनों छात्रों को कैंपस वेटेज देने की मांग जोर पकड़ने लगी है. आर्यन छात्र संगठन छात्रों को 50 प्रतिशत कैंपस वेटेज देने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं, तो वहीं आज 5 प्रतिशत कैंपस वेटेज की मांग को लेकर ABVP छात्र संगठन ने कुलसचिव कार्यालय में जमकर हंगामा किया. इस दौरान छात्रों की कुलसचिव से जमकर तनातनी भी देखने को मिली.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य संदीप राणा ने बताया कि दो साल पूर्व पीजी के छात्रों को विश्वविद्यालय 5 प्रतिशत कैंपस वेटेज दिया करता था, लेकिन अब ये वेटेज बंद कर दिया गया है. जिससे छात्रों का अहित हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर फिर से विवि में वेटेज की व्यवस्था शुरू नहीं की जाती, तो छात्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे, जिसकी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की होगी.
ये भी पढ़ें:महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरा महिला कांग्रेस संगठन, सब्जी और सिलेंडर के दामों को लेकर किया प्रदर्शन

छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रैक्टिकल लेबोरेट्री की दिक्कतें हैं, जिन्हें सही करने की जरूरत है. बसों की भी संख्या सीमित है. साथ ही हॉस्टल की हालत भी दयनीय है. जल्द इन्हें ठीक ना किया गया, तो छात्र उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. वहीं, विवि के कुलसचिव ने कहा कि वेटेज को लेकर सभी डीन, सीनियर प्रोफेसर सहित तमाम लोगों के साथ एक इंटर्नल मीटिंग की जाएगी. जिसमें प्रस्ताव बनाया जाएगा, जिसे एकेडमिक काउंसिल में रखा जाएगा. जिसके बाद काउंसिल ही इसमें अंतिम फैसला लेगी.
ये भी पढ़ें:देहरादून में इन मांगों को लेकर कांग्रेस का सचिवालय कूच, पुलिस पर लगा मिर्ची स्प्रे करने का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details