उत्तराखंड

uttarakhand

NIT उत्तराखंड के छात्रों ने मारी बाजी, 80 फीसदी छात्रों का बहुराष्ट्रीय कंपनियों में हुआ प्लेसमेंट

By

Published : Jun 25, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 7:22 PM IST

एनआईटी उत्तराखंड के 80 प्रतिशत छात्रों का बहुराष्ट्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है. इन प्लेसमेंट में हाईएस्ट सैलरी 30 लाख, मीडियम 6 लाख और लोएस्ट 4 लाख तक है. इसके साथ ही एनआईटी उतराखंड के दो छात्रों का चयन सीधे आईआईटी कानपुर में पीएचडी के लिए हुआ है.

NIT उत्तराखंड
NIT उत्तराखंड

श्रीनगर:कोरोना काल में देश के कई युवाओं को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. इसी बीच एनआईटी उत्तराखंड से अच्छी खबर सामने आई है. इस साल एनआईटी उत्तराखंड का शिक्षण सत्र बेहद अच्छा गुजरा है. यहां पढ़ने वाले बीटेक फोर्थ ईयर के 80 प्रतिशत छात्रों का बहुराष्ट्रीय कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है. इन सभी युवाओं ने लॉकडाउन के बीच ऑनलाइन टेस्ट के जरिये नौकरियां पाई हैं.

NIT उत्तराखंड के छात्रों ने मारी बाजी.

बता दें कि, एनआईटी उत्तराखंड के छात्रों ने एक बार फिर प्लेसमेंट में बाजी मारी है. एनआईटी में पढ़ने वाले 105 छात्रों का चयन बहुराष्ट्रीय कंपनियों में हुआ है. ये सभी छात्र बीटेक फोर्थ फोर्थ ईयर के छात्र हैं, जोकि लॉकडाउन के बीच ही ऑनलाइन टेस्ट दे रहे थे. इन प्लेसमेंट में सबसे ज्यादा सैलरी 30 लाख, मीडियम 6 लाख और लोएस्ट 4 लाख रुपए. इसके साथ ही एनआईटी उतराखंड के दो छात्रों का चयन सीधे आईआईटी कानपुर में पीएचडी के लिए हुआ है. जिनको एमटेक की डिग्री भी पीएचडी के दौरान दी जाएगी.

पढ़ें-चीन बॉर्डर तक भारत बिछा रहा सड़कों का जाल, दारमा घाटी में दुग्तु तक सड़क कटिंग का काम हुआ पूरा

एनआईटी उतराखंड के निदेशक एसएन सोनी ने बताया कि इन सभी छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये प्लेसमेंट हुआ है. पहले जहां 20 से 25 प्रतिशत ही प्लेसमेंट होते थे, वहीं इस सत्र में 80 प्रतिशत प्लेसमेंट हुआ है. उनका कहना है कि कई ऐसे भी छात्र थे जिन्होंने प्लेसमेंट के लिए अप्लाई नहीं किया था अगर वो छात्र भी अप्लाई करते तो आंकड़ा और भी ज्यादा होता.

Last Updated :Jun 25, 2020, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details