ETV Bharat / state

चीन बॉर्डर तक भारत बिछा रहा सड़कों का जाल, दारमा घाटी में दुग्तु तक सड़क कटिंग का काम हुआ पूरा

author img

By

Published : Jun 25, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 4:10 PM IST

चीन के आक्रामक रवैये को देखते हुए भारत ने भी बॉर्डर इलाकों में तेजी से सड़कों का जाल बिछाने का काम शुरू कर दिया है. व्यास घाटी में लिपुलेख तक सड़क बनने के बाद अब चीन से लगी दारमा घाटी में दुग्तु गांव तक सड़क कटिंग का काम भी पूरा हो गया है.

cpwd-completed-road-cutting-work-in-darma-valley
चीन बॉर्डर तक भारत बिछा रहा सड़कों का जाल

पिथौरागढ़: चीन सीमा से सटी दारमा घाटी भी जल्द ही सड़क से जुड़ जाएगी. दारमा घाटी में सीपीडब्ल्यूडी Central Public Works Department (केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग) ने सड़क कटिंग का काम पूरा कर लिया है. इसके साथ ही यहां 7 में से 6 पुलों को भी तैयार कर लिया गया है. बरसात के बाद हॉटमिक्सिंग का काम भी शुरू कर दिया जाएगा. सड़क के तैयार हो जाने से दारमा घाटी के 14 गांवों की राह तो आसान होगी ही, साथ ही सुरक्षा बलों को भी बॉर्डर तक पहुंचने में आसानी होगी.

चीन के आक्रामक रवैये को देखते हुए भारत ने भी बॉर्डर के इलाकों में तेजी से सड़कों का जाल बिछाने का काम शुरू कर दिया है. व्यास घाटी में लिपुलेख तक सड़क बनने के बाद अब चीन से लगी दारमा घाटी में दुग्तु गांव तक सड़क कटिंग का काम भी पूरा हो गया है. दुग्तु गांव चीन की ज्ञानिमा मंडी के करीब है. दुग्तु गांव तक पहुंचने के लिए न्यू सोबला-दारमा मार्ग को बनाने में भारतीय इंजीनियरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

चीन बॉर्डर तक भारत बिछा रहा सड़कों का जाल

पढ़ें- कोरोना काल में किन-किन मुसीबतों से जूझ रहा है काश्तकार, जानिए GROUND REPORT में

सामरिक नजरिये से महत्वूर्ण मानी जाने वाली ये सड़क इसलिए भी अहम है क्योंकि तिब्बती मंडी ताकलाकोट के बाद चीन ने ज्ञानिमा मंडी के पास भी अपना ठिकाना बनाया है. दारमा घाटी में चीन सीमा के करीब एक गांव बिदांग है, लेकिन फिलहाल ये गांव पूरी तरह से खाली है. बिदांग से पहले दांतू, तिदांग, मार्चा और सीपू में कुछ आबादी निवास करती है. दुग्तु गांव तक जिन कठिन हालातों में सड़क बनाई गई है, वो भारतीय इंजीनियरिंग का कमाल है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.