उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाएं शुरू, छात्रों में उत्साह, 12वीं के अभ्यर्थियों का पहला अनुभव

By

Published : Mar 16, 2023, 10:53 AM IST

Updated : Mar 16, 2023, 12:49 PM IST

उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. छात्रों में परीक्षा को लेकर बहुत उत्साह दिखाई दे रहा है. इस बार उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने सुबह की पाली में ही इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षाएं रखी हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस बार 12वीं के अभ्यर्थी पहली बार बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, पढ़िए ये खबर.

uttarakhand board examinations
बोर्ड परीक्षा शुरू

उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाएं शुरू

रामनगर:उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गयी हैं. आज सुबह 10 बजे से 12वीं के एग्जाम शुरू हुए हैं. पहली बार 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया. उत्साहित अभ्यर्थी समय से पहले ही अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए थे. सबमें ये जानने की उत्सुकता थी कि उनकी बैठने की सीट किस कक्ष में है.

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं शुरू: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं उत्तराखंड में आज से शुरू हो गई हैं. पहले दिन परीक्षा में भाग ले रहे विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला. प्रथम दिवस इंटरमीडिएट में हिंदी प्रश्न पत्र की परीक्षा आयोजित हुई है. परीक्षा देने आ रहे विद्यार्थियों की परीक्षा ड्यूटी में तैनात शिक्षकों द्वारा तलाशी लेने के बाद ही केंद्रों में प्रवेश दिया गया. ड्यूटी में तैनात शिक्षकों का कहना था कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता एवं नकल विहीन हो ऐसा उनका प्रयास है.

पहली बार बोर्ड की परीक्षा दे रहे छात्र: आपको बता दें कि वर्ष 2021 में कोरोना के कारण हाईस्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को मेरिट के आधार पर उत्तीर्ण किया गया था. वहीं इस बार हाईस्कूल से इंटर में प्रवेश करने वाले लाखों विद्यार्थी पहली बार12वीं बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि हाईस्कूल में कोरोना के कारण वह परीक्षा नहीं दे पाए थे. इस बार बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. जिससे काफी उत्साह उनमें बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Board Exams 2023 कल से होंगे शुरू, ढाई लाख से ज्यादा छात्र छात्राएं होंगे शामिल, केंद्रों के बाहर धारा 144

गुरुजी ने क्या कहा: वहीं शिक्षक नवेंदु मठपाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड बोर्ड के इतिहास में इस बार 12वीं कक्षा में छात्र बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं. उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराए जाने में सहयोग की अपेक्षा की है. बता दें कि हाई स्कूल में जहां 132,115 परीक्षार्थी शामि हैं तो वहीं 12वीं में 127,324 परीक्षार्थी हैं.

लक्सर में भी बोर्ड परीक्षा को लेकर उत्साह: लक्सर में भी चाक चौबंद व्यवस्था के बीच आज से बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई है. प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा नकल विहीन निर्विघ्न परीक्षा कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है. साथ ही परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. पहले दिन हिंदी का प्रश्न पत्र है. परीक्षार्थियों के कहना है कि आज हिंदी का प्रश्न पत्र है. हम अपनी पूरी तैयारी के साथ आये हैं.

Last Updated : Mar 16, 2023, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details