उत्तराखंड

uttarakhand

नाबालिग छात्रा के साथ गलत हरकत करने के आरोप में कालाढूंगी का शिक्षक गिरफ्तार

By

Published : Sep 2, 2022, 3:25 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 3:40 PM IST

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में 40 साल के शिक्षक पर नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. आरोपी पिछले दो सालों से छात्रा के साथ इस तरह की हरकत कर रहा था. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

कालाढूंगी: नाबालिग छात्रा का यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी शिक्षक दो सालों से पीड़िता का यौन शोषण कर रहा था.

नाबालिग छात्रा शिक्षक के पास टयूशन पढ़ने जाती थी, तभी आरोपी उसके साथ गलत हरकत करता था. दो सालों से ये ही सिलसिला चल रहा था. नाबालिग छात्रा के परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
पढ़ें-आकांक्षा सुसाइड: फौजी ने प्यार में दिया धोखा, दो साल तक सपने दिखाए फिर कह दिया कोई रिश्ता नहीं

कालाढूंगी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को भेज दिया गया है.

Last Updated : Sep 2, 2022, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details