उत्तराखंड

uttarakhand

डॉक्टर ने अस्पताल के गंदे पानी को किया ट्रीट, छत पर उगाईं ऑर्गेनिक सब्जियां

By

Published : Aug 3, 2022, 3:08 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 5:26 PM IST

हल्द्वानी के डॉक्टर प्रदीप पांडे ने जल संरक्षण को लेकर पहल शुरू की है. डॉक्टर प्रदीप पांडे ने अपने अस्पताल में एसटीपी प्लांट लगाया है. जिससे पानी रिसाइकिल करके दोबारा प्रयोग में ला रहे हैं. साथ ही वे इस पानी से अस्पताल की छत पर ही जैविक खेती कर रहे हैं.

Orthopedic specialist Dr Pradeep Pandey in Haldwani
हल्द्वानी के डॉक्टर प्रदीप पांडे ने शुरू की जल संरक्षण की पहल

हल्द्वानी: शहर के जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप पांडे ने जल संरक्षण को लेकर पहल शुरू की है. वे जल संरक्षण के लिए बेहतर काम करते हुए अपने हॉस्पिटल से निकलने वाले गंदे पानी को रिसाइकिलिंग कर दोबारा उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने इसके लिए अपने हॉस्पिटल में एसटीपी प्लांट लगाया है. अस्पताल से निकलने वाले गंदे पानी को रीसाइकिल कर साफ-सफाई में इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही डॉक्टर इस पानी का इस्तेमाल जैविक खेती के लिए भी कर रहे हैं. इस पानी के जरिये ही डॉक्टर पांडे अस्पताल की छत पर ही भारी मात्रा में ऑर्गेनिक सब्जियां और फल तैयार कर रहे हैं.

डॉक्टर प्रदीप पांडे ने बताया उनके हॉस्पिटल में रोजाना करीब 6000 लीटर के आसपास पानी का इस्तेमाल होता है. इससे पहले अस्पताल से निकलने वाला ये पानी बर्बाद हो जाता था. पानी की बर्बादी को देखते हुए उन्होंने हॉस्पिटल में एसटीपी प्लांट लगाया. जिसके माध्यम से गंदे पानी को ट्रीट कर उससे निकलने वाले करीब रोजाना के 4000 लीटर साफ पानी फिर से प्रयोग में लाकर अस्पताल की साफ सफाई के अलावा छत के ऊपर बागवानी में प्रयोग किया जाता है.

हल्द्वानी के डॉक्टर प्रदीप पांडे ने शुरू की जल संरक्षण की पहल

पढे़ं-कॉर्बेट में सावन हाथी ने मनाया अपना 5वां जन्मदिन! खुशी से झूम उठे गजराज

डॉक्टर प्रदीप पांडे ने बताया कि हल्द्वानी शहर में सबसे ज्यादा पानी की किल्लत रहती है. इसी को देखते हुए उनके दिमाग में आइडिया आया कि क्यों न अस्पताल से निकलने वाले गंदे पानी को रीसाइकिल कर उसका फिर से इस्तेमाल किया जाए. ऐसा करते हुए डॉक्टर प्रदीप पांडे जल संरक्षण के क्षेत्र में बेहतर काम करते हुए पानी बचा रहे हैं.

पढे़ं-World Tiger Day 2022: बाघ संरक्षण में सीटीआर अव्वल, ट्रिपल सेंचुरी की उम्मीद

डॉक्टर प्रदीप पांडे की इस पहल को लोग भी जमकर सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि डॉ प्रदीप पांडे की तरह शहर के अन्य हॉस्पिटल्स को भी इसी तरह से जल संरक्षण के क्षेत्र में काम करना चाहिए. लोगों ने कहा डॉक्टर प्रदीप पांडे की ये पहल अन्य लोगों के लिए नजीर है.

Last Updated : Aug 3, 2022, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details