उत्तराखंड

uttarakhand

हल्द्वानी में डेंगू के बीच जापानी इंसेफेलाइटिस की दस्तक, एक की मौत

By

Published : Sep 19, 2022, 11:16 AM IST

Updated : Sep 19, 2022, 11:52 AM IST

Etv Bharat

हल्द्वानी में डेंगू के बीच इंसेफेलाइटिस ने दस्तक दे दी है. बीते दिनों कालाजार से सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) में एक मरीज की मौत हो गई थी. सुशीला तिवारी अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा है. एक 22 वर्षीय युवती में जापानी इंसेफेलाइटिस (Japanese encephalitis) के लक्षण पाए गए हैं. उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. युवती की भी हालत गंभीर बनी हुई है.

हल्द्वानी: बरसात के बीच मौसमी बीमारी ने दस्तक दे दी है. डेंगू के मरीजों में लगातार वृद्धि हो रही है. हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में 4 डेंगू के मरीज भर्ती हैं. जिले में अभी तक 11 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं. डेंगू के लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. बीते दिनों कालाजार से सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital) में एक मरीज की मौत के बाद अब जापानी इंसेफलाइटिस (Japanese encephalitis) ने भी दस्तक दे दी है.

बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय काशीपुर निवासी बुजुर्ग एक सप्ताह पहले सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर वेंटिलेटर रखा गया था जहां बुजुर्ग में जापानी इंसेफेलाइटिस की पुष्टि हुई थी. इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हुई है. जबकि एक 22 वर्षीय युवती में जापानी इंसेफेलाइटिस के लक्षण पाए गए हैं. उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. युवती की भी हालत गंभीर बनी हुई है.

हल्द्वानी में हल्द्वानी में जापानी इंसेफेलाइटिस की दस्तक
पढ़ें- उत्तराखंड में डेंगू के मरीजों की संख्या हुई 500 पार, एम्स ऋषिकेश और देहरादून में 7 प्लस अभियान

सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य (Sushila Tiwari Hospital Principal) डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि कालाजार, जापानी इंसेफलाइटिस के मरीज के अलावा डेंगू के मरीजों में भी लगातार वृद्धि हो रही है. वर्तमान में 4 मरीज भर्ती हैं, जबकि अभी तक 11 मरीज सामने आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि डेंगू के इलाज के लिए अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है, जहां मरीजों की देखरेख हो रही है.

Last Updated :Sep 19, 2022, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details