रामनगर:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यजीव सप्ताह के चौथे दिन हाथी दिवस व पक्षी अवलोकन कार्यक्रम हुआ. इस दौरान केक काटकर हाथी दिवस मनाया गया. ऐसे में रामनगर की बिजरानी गेट में हाथी दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें स्कूली बच्चों को वन्यजीवों के व्यवहार और उनसे संबंधित कई जानकारियां दी गई.
वन्यप्राणी सप्ताह के चौथे दिन पक्षी अवलोकन एवं प्रकृति भ्रमण कार्यक्रम से साथ ही अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. इन कार्यक्रमों में स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने हाथी को फल व गुड़ खिलाया. वन्यजीव प्रेमी संजय छिम्वाल ने बच्चों को हाथियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी.
वन्यजीव सप्ताह का चौथा दिन पढे़ं-
'आदिपुरुष' फिल्म के विरोध में संत समाज, भोपाल जाकर जूता फेंकने की दी धमकी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के आम डंडा बिजरानी रेंज में स्कूली बच्चों के लिए हाथियों से संबंधित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बच्चों को एशियन और अफ्रीकन हाथियों के बीच फर्क भी बताया गया. वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के पालतू हाथियों को स्कूली बच्चों को दिखाया गया.
हाथियों के लिए विशेष आहार का प्रबंध: हाथियों के भोजन के लिए विशेष आहार का प्रबंध भी किया गया. हाथियों के लिए पटेरा घास, गेहूं का भूसा, चरी घास, दूबड़ घांस, केला, गुड़ और आटे के लड्डू से निर्मित केक भी बनाया गया था. वहीं साथ ही वन्यजीव प्रेमी द्वारा पक्षियों की भी स्कूली बच्चों को जानकारियां दी गयी.