उत्तराखंड

uttarakhand

लिव इन पार्टनर के साथ रह रहे युवक ने किया सुसाइड, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 16, 2023, 6:27 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 9:44 PM IST

Ramnagar Youth Suicide Case रामनगर में एक युवक ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवक एक महिला के साथ कुछ सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रहता था. महिला का कहना है कि युवक रात को उसके साथ मारपीट कर घर से निकला था, आज उसका शव मिला है. उधर, युवक के परिजनों ने महिला समेत अन्य लोगों पर हत्या की आशंका जताई है.

Aksah Suicide Case Ramnagar
रामनगर में युवक की मौत

लिव इन पार्टनर के साथ रह रहे युवक ने किया सुसाइड

रामनगरः नैनीताल जिले के रामनगर के पूछड़ी इलाके में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों ने सुसाइड कर लिया. बताया जा रहा है कि युवक बीते 4 सालों से एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था. ऐसे में युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. घटना की सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, उधम सिंह नगर जिले के कुंडेश्वरी के जुडका गांव का आकाश उर्फ बंटी (उम्र 25 वर्ष) रामनगर में रहता था. वो पूछड़ी इलाके में किराए के कमरे में रहता था. जो यहां मजदूरी करने का काम करता था. आज सुबह यानी 16 नवंबर को आकाश का शव किराए के घर के बाहर स्थित एक पेड़ पर लटका मिला.

रामनगर में युवक की मौत

वहीं, उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने आनन फानन में परिजनों और पुलिस सूचना दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए. इसके अलावा सुसाइड की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया.
ये भी पढे़ंःमहिला की हत्या का मामला, हरिद्वार पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार, गला घोटकर उतारा था मौत के घाट

युवक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोपः उधर, मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि आकाश कुछ सालों के साथ महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था. उनका आरोप है कि इस महिला और उसके कुछ अन्य साथियों ने मिलकर आकाश की हत्या की है. उनका कहना है कि वो इस मामले में कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाएंगे.

क्या बोली लिव इन पार्टनर? लिव इन रिलेशनशिप में रही महिला का कहना है कि वो आकाश के साथ करीब 4 सालों से रह रही थी. उसने अपने पति को छोड़ दिया था, जिसके बाद से ही वो आकाश के साथ रह रही थी. महिला का कहना है कि 2 दिन पहले भी आकाश ने उसके साथ मारपीट की थी. बीती रात भी दोनों के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद आकाश घर से निकल गया था. जब वो आज सुबह उठी तो आकाश का शव के बाहर पड़ा हुआ था.

वहीं, महिला ने युवक के परिजनों की ओर से लगाए गए हत्या के आरोपों को निराधार बताया है. उधर, पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी.

Last Updated : Nov 16, 2023, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details