उत्तराखंड

uttarakhand

बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में पुलिसकर्मी की मौत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 26, 2023, 6:57 PM IST

road accident in ramnagar नैनीताल में बंदी रक्षक पद पर तैनात एक पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी की बाइक को अज्ञात ट्रक चालक ने टक्कर मार दी थी. बहरहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रामनगर: बेलगढ़ के पास पुलिसकर्मी की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी है. जिससे हादसे में बंदी रक्षक पद पर तैनात एक पुलिसकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

बेलगढ़ के पास हुआ सड़क हादसा:रामनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई मोहम्मद यूनुस ने बताया कि आज दोपहर 112 पर किसी व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई थी, कि रामनगर हल्द्वानी मार्ग के समीप बेलगढ़ के पास एक बाइक सवार को अज्ञात ट्रक चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया है.

रामनगर के सरकारी अस्पताल में घायल का हुआ उपचार:घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा 108 की मदद से घायल बाइक सवार को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त चंद्रशेखर सिंह निवासी ग्राम ऐराकोटे जनपद अल्मोड़ा के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:देहरादून में दर्दनाक हादसा, सिटी बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत

परिजनों में मचा कोहराम: इसके अलावा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, घटना का पता चलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आए दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिलता है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं. हालांकि पुलिस द्वारा सख्त हिदायत भी दी जाती है.
ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ में बड़ा हादसा, पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से पिता-पुत्र काली नदी में गिरे, सर्च ऑपरेशन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details