उत्तराखंड

uttarakhand

रामनगर में साइकिल रैली का आयोजन, बच्चों ने दिया वन्यजीवों की सुरक्षा का संदेश

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 1, 2023, 12:40 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 1:49 PM IST

Wildlife Week 2023 के तहत रामनगर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इसके अलावा प्रभात फेरी निकालकर स्कूली बच्चों ने वन और वन्यजीवों की सुरक्षा का संदेश दिया. जिसमें काफी संख्या में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया.

Protection of Wildlife in Ramnagar
वन्यजीवों की सुरक्षा का संदेश

वन्यजीव सप्ताह 2023 के तहत कार्यक्रम

रामनगरःकॉर्बेट टाइगर रिजर्व और वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी ट्रस्ट के माध्यम से वन एवं वन्यजीवों को बचाने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिसके तहत बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. साथ ही लोगों को वन और वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया.

स्कूली बच्चों ने दिया खास संदेश

बता दें कि वन और वन्यजीवों के संरक्षण को लेकर आज से देशभर में 1 से 7 अक्टूबर तक वन्यजीव सप्ताह 2023 मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में कॉर्बेट पार्क कार्यालय के बाहर रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना किया. जबकि, आर्ट गैलरी ट्रस्ट की ओर से आयोजित प्रभात फेरी की शुरुआत जीएसटी डिप्टी कमिश्नर विनय ओझा ने रिबन काटकर किया. जिसमें स्कूली बच्चे विभिन्न वन्य जीवों के रूप में संदेश देते नजर आए.

वन्यजीव सप्ताह के तहत साइकिल रैली

कॉर्बेट पार्क कार्यालय से शुरू हुई जागरूकता रैली रामनगर होते हुए ढिकुली क्षेत्र में समाप्त हुई. वहीं, वन्यजीव बने स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी का रामनगर शहर में घूमकर वापस डिग्री कॉलेज में समापन हुआ. स्कूली छात्र सुख रावत ने फूलों को न तोड़ने का संदेश दिया. जबकि, टाइगर बने सुजल ने कहा कि वन और वन्यजीव हमारे लिए अहम हैं. हमें उन्हें बचाना चाहिए.
ये भी पढ़ेंःजंगल में बढ़ रही दो ताकतवर जानवरों की जंग, आपसी संघर्ष में गंवा रहे अपनी जान

कॉर्बेट पार्क के वार्डन अमित ग्वासाकोटी ने बताया कि एक से सात अक्टूबर तक वन्यजीव प्राणी सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान कॉर्बेट प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. पहले दिन साइकिल रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही कॉर्बेट से सटे गांव में लोगों को मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.

रामनगर में स्कूली बच्चे

वहीं,वाइल्डलाइफ आर्ट गैलरी ट्रस्ट के संयोजक दीप रजवार ने कहा कि वन और वन्यजीव हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. उन्हें बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा. आज प्रभात फेरी के माध्यम से वन्यजीवों के संरक्षण का संदेश स्कूली बच्चों ने दिया. आगामी 7 दिनों में विभिन्न कार्यक्रम ट्रस्ट की ओर से आयोजित कराए जाएंगे.

Last Updated : Oct 1, 2023, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details