उत्तराखंड

uttarakhand

हल्द्वानी में राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव, भविष्य के वैज्ञानिकों की दिखी झलक

By

Published : Nov 24, 2022, 6:06 PM IST

Updated : Nov 24, 2022, 7:03 PM IST

State Level Science Festival at Haldwani
हल्द्वानी में राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव ()

हल्द्वानी में आयोजित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में प्रदेश भर से बाल वैज्ञानिक पहुंचे हैं. विज्ञान महोत्सव में 13 जिलों के करीब 200 छात्र-छात्राएं बाल वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं. विज्ञान में बेहतर काम करने वाले बाल वैज्ञानिकों को शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत 26 नवंबर को सम्मानित करेंगे.

हल्द्वानी: खालसा नेशनल इंटर कॉलेज (Khalsa National Inter College) में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव (Dr APJ Abdul Kalam State Level Science Festival) का आयोजन किया गया. इस विज्ञान महोत्सव में प्रदेश के 13 जिलों के बाल वैज्ञानिकों के बनाए गए मॉडलों को शामिल किया गया. जिसमें भविष्य में आने वाले वैज्ञानिकों की झलक देखने को मिली.

प्रदेश भर से बाल वैज्ञानिक अपने कांसेप्ट मॉडल के साथ हल्द्वानी विज्ञान महोत्सव (Haldwani Science Festival) में पहुंचे हैं. उनके बनाए गए मॉडल को सराहा जा रहा है. विज्ञान महोत्सव का समापन 26 नवंबर को होगा. इसके समापन कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Education Minister Dhan Singh Rawat) पहुंचेंगे.

हल्द्वानी में राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव

विज्ञान महोत्सव में विज्ञान, गणित, पर्यावरण, महामारी, सामाजिक एवं वैज्ञानिक क्षेत्र को लेकर छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन मॉडल बनाए हैं. 13 जिलों के करीब 200 छात्र-छात्राएं बाल वैज्ञानिक विज्ञान महोत्सव में भाग ले रहे हैं. इसके अलावा विज्ञान महोत्सव में सामाजिक, पर्यावरण सहित अन्य मुद्दे पर ड्रामा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:निसणी गांव में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, 5 साल के मासूम को बनाया था निवाला

प्रदर्शनी में प्रदेश के सभी जिलों के अलग-अलग स्कूलों के बाल वैज्ञानिक अपनी प्रतिभा को दिखाने का काम पर हैं. विज्ञान में बेहतर काम करने वाले बाल वैज्ञानिकों को शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत 26 नवंबर को सम्मानित करेंगे. एपीजे अब्दुल कलाम राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव 2022 में बाल वैज्ञानिकों का हुनर देखने को मिल रहा है. महोत्सव को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

Last Updated :Nov 24, 2022, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details